न्यू स्मार्टफोन: वीवो ने 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ उतारा X100 Pro, इन खूबियों से लैस

वीवो ने 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ उतारा X100 Pro, इन खूबियों से लैस
  • इस स्मार्टफोन में 5,400mAh की बड़ी बैटरी दी गई है
  • व्हाइट, ब्लैक और और टाइटेनियम कलर में उपलब्ध है
  • 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) ने अपनी एक्स सीरीज के तहत तीन नए हैंडसेट चीनी मार्केट में उतार हैं। इनमें से एक है एक्स 100एस प्रो (X100s Pro), जिसे कंपनी ने 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च किया है। इस फोन में पावर बैकअप के लिए 5,400mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। मल्टी टास्किंग के लिए कंपनीने इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 9300+ SoCs चिपसेट का इस्तेमाल किया है।

कंपनी ने इस फोन को व्हाइट, ब्लैक और और टाइटेनियम कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध कराया है। चीनी मार्केट में यह फोन वीवो ई-स्टोर पर प्री-ऑर्डर के लिए भी उपलब्ध कराया गया है। आइए जानते हैं Vivo X100s Pro की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में...

Vivo X100s Pro की कीमत

इस स्मार्टफोन के बेस 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज विकल्प की कीमत CNY 4,999 (लगभग 57,700 रुपए) है। वहीं इसके 16GB रैम+ 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 5,599 (लगभग 64,600 रुपए) और 16GB रैम+ 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 6,199 (लगभग 71,500 रुपए) रखी गई है।

Vivo X100s Pro के स्पेसिफिकेशन

वीवी का ये हैंडसेट एंड्रॉइड 14-आधारित ओरिजिनओएस 4 पर रन करता है। इसमें 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz तक है। यह डिस्प्ले 2,800 x 1,260 पिक्सल का रेजोल्यूशन देती है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट मिलती है। इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर सेंसर, अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 50-मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर और तीसरा 50-मेगापिक्सल जीस एपीओ टेलीफोटो शूटर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Vivo X100s Pro में 16GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS4.0 ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है। वहीं मल्टी टास्किंग के लिए फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 9300+ SoCs चिपसेट दिया गया है, जिसे ग्राफिक्स के लिए आर्म इम्मोर्टलिस-G720 GPU के साथ जोड़ा गया है।

इस हैंडसेट में 5,400mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो कि 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सुरक्षा के लिए हैंडसेट में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Created On :   14 May 2024 1:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story