आगामी स्मार्टफोन: Vivo V50e भारतीय वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, कलर ऑप्शन और मुख्य स्पेसिफिकेशन सामने आए

Vivo V50e भारतीय वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, कलर ऑप्शन और मुख्य स्पेसिफिकेशन सामने आए
  • सटीक लॉन्च डेट की जानकारी नहीं दी गई है
  • पर्ल व्हाइट और सैफायर ब्लू कलर में आएगा
  • फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) जल्द ही भारतीय बाजार में अपना नया हैंडसेट वीवो वी 50 ई (Vivo V50e) लॉन्च करने वाली है। हाल ही में कंपनी ने अपनी भारत वेबसाइट पर 'जल्द ही आ रहा है' टैग के साथ Vivo V50e को लिस्ट किया है। हालांकि, अब तक इसकी सटीक लॉन्च डेट की जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन इसने इसके कलर ऑप्शन और मुख्य स्पेसिफिकेशन की पुष्टि करते हुए कई टीजर शेयर किए हैं।

आपको बता दें कि, इस आगामी फोन को कई सारे सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर स्पॉट किया जा चुका है। माना जा रहा है कि, यह फोन Vivo V40e स्मार्टफोन का सक्सेसर होगा, जिसे बीते साल लॉन्च किया गया था। आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी अन्य अपडेट...

Vivo V50e के इन स्पेसिफिकेशन की हुई पुष्टि

कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर की गई लिस्टिंग से पता चलता है कि, इस आगामी हैंडसेट को पतले बेजल से घिरे क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले के साथ पर्ल व्हाइट और सैफायर ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा और इसमें मेटल फ्रेम और ग्लास बैक होगा।

फोन में वर्टिकल कैमरा मॉड्यूल और ऑरा लाइट है। इसमें फोटोग्राफी के लिए सोनी मल्टीफोकल प्रो पोर्ट्रेट कैमरा होने की पुष्टि की गई है, जिसमें तीन फोकल लेंथ- 26 मिमी (1x), 39 मिमी (1.5x), और 52 मिमी (2x) हैं। जबकि, इसके फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। सेल्फी और रियर दोनों कैमरे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम हैं।

कैमरा सेटअप वेडिंग पोर्ट्रेट स्टूडियो फीचर पेश करेगा, जो वेडिंग स्टाइल पोर्ट्रेट और फिल्म कैमरा मोड फीचर का कॉम्बिनेशन है। वीवो वी50ई IP68 + IP69 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग को पूरा करेगा और इसकी मोटाई 7.3 मिमी होगी।

वीवो ने पुष्टि की है कि, इसमें वीवो के स्मार्ट AI असिस्ट फीचर होंगे, जिसमें AI ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट, AI नोट असिस्ट, सर्किल टू सर्च और बहुत कुछ शामिल हैं। इसके अलावा फोन IP68 और IP69 रेटिंग को पूरा करेगा।

Vivo V50e की संभावित कीमत

इस स्मार्टफोन को भारत में 30,000 रुपए से कम की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि, V50 को 34,999 की कीमत पर लॉन्च किया गया था।

Created On :   1 April 2025 5:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story