- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Vivo V50e भारत में 10 अप्रैल को...
आगामी स्मार्टफोन: Vivo V50e भारत में 10 अप्रैल को होगा लॉन्च, मुख्य कैमरा डिटेल के साथ कंपनी ने की पुष्टि

- पर्ल व्हाइट और सैफायर ब्लू कलर में पेश किया जाएगा
- 50-मेगापिक्सल का सोनी IMX882 प्राइमरी सेंसर होगा
- IP68 और IP69 डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट रेटिंग होगी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) इस महीने के आखिर में भारत में अपना नया हैंडसेट वीवो वी 50 ई (Vivo V50e) लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने हाल ही में इसकी लॉन्च डेट की पुष्टि करते हुए मुख्य कैमरा डिटेल की जानकारी शेयर की है। यह फ्लिपकार्ट और आधिकारिक Vivo ई-स्टोर के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। आपको बता दें कि, इससे पहले Vivo ने आगामी स्मार्टफोन के कलर ऑप्शन और कुछ बिल्ड स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया था।
Vivo V50e भारत में इस होगा लॉन्च
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वीवो ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसके अनुसार Vivo V50e भारत में 10 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। हैंडसेट के आधिकारिक लैंडिंग पेज से पता चलता है कि इसे पर्ल व्हाइट और सैफायर ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।
वहीं फ्लिपकार्ट माइक्रोसाइट से पता चलता है कि, इस आगामी फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल का सोनी IMX882 प्राइमरी रियर सेंसर होगा, साथ ही 116-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू और सर्कुलर ऑरा लाइट फीचर वाला अल्ट्रावाइड एंगल सेकेंडरी कैमरा होगा।
पहले भी सामने आई जानकारी
इससे पहले, कंपनी ने पुष्टि की थी कि वीवो वी50ई में 50-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर होगा। कहा जा रहा है कि बैक और फ्रंट दोनों कैमरे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 7.3mm पतली प्रोफाइल वाला क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले होगा। हैंडसेट IP68 और IP69 डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट रेटिंग को पूरा करता है। यह AI-सपोर्ट फीचर्स जैसे AI इमेज एक्सपेंडर, AI नोट असिस्ट, सर्किल टू सर्च और AI ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट को सपोर्ट करेगा।
Vivo V50e की लीक स्पेसिफिकेशन
आपको बता दें कि, इस आगामी फोन को कई सारे सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर स्पॉट किया जा चुका है। हाल ही में लीक से पता चलता है कि इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 चिपसेट मिलेगा। साथ ही इसमें 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,600mAh की बैटरी दी जा सकती है। यह फोन Android 15-आधारित Funtouch OS 15 के साथ आ सकता है और इसमें 6.77-इंच 1.5K स्क्रीन मिल सकती है।
Created On :   3 April 2025 1:07 PM IST