आगामी स्मार्टफोन: Vivo V50 भारत में जल्द होगा लॉन्च, लीक हुई डिजाइन और प्रमुख स्पेसिफिकेशन

Vivo V50 भारत में जल्द होगा लॉन्च, लीक हुई डिजाइन और प्रमुख स्पेसिफिकेशन
  • इस फोन में 6,000mAh की बैटरी मिल सकती है
  • 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है
  • फोन वीवो एस20 का रिबैज्ड वर्जन हो सकता है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) भारत में इन दिनों अपने नए हैंडसेट वी50 (V50) पर काम कर रही है। लेकिन, इसके लॉन्च से पहले ही फोन से जुड़ी लीक खबरें सामने आने लगी हैं। हाल ही में एक टिपस्टर ने इस फोन की डिजाइन और प्रमुख स्पेसिफिकेशन लीक किए हैं। जिसमें 6,000mAh की बैटरी के अलावा 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।

बता दें कि, कंपनी ने वीवो वी40 (Vivo V540) को लॉन्च किया था। ऐसे में माना जा रहा है कि, आगामी फोन इसी का अपग्रेड या सक्सेसर हो सकता है। वहीं रिपोर्ट में कहा गया है कि, आगामी फोन वीवो एस20 का रिबैज्ड वर्जन हो सकता है। आइए जानते हैं इस रिपोर्ट के बारे में...

Vivo V50 की लीक डिजाइन और स्पेसिफिकेशन

हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर टिपस्टर योगेश बरार (@heyitsyogesh) ने एक पोस्ट किया है, जिसमें वीवो V50 फ्लैगशिप के डिजाइन को दिखाया गया है। इससे पता चलता है कि, फोन X200 प्रो हैंडसेट की तरह क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आएगा।

पोस्ट में बताया गया है कि, आगामी स्मार्टफोन 6,000mAh की बैटरी के साथ आएगा। साथ ही य​ह "सेगमेंट का सबसे पतला फोन" हो सकता है। हालांकि, टिपस्टर ने मॉडल की संभावित कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। वीवो वी50 स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट के साथ आएगा।

टिपस्टर के अनुसार, आगामी फोन में वीवो एस20 हैंडसेट के समान कैमरा फीचर्स मिलेंगे। पैनल के ऊपरी बाएं कोने में गोली के आकार के रियर कैमरा मॉड्यूल के भीतर दो कैमरा सेंसर और एक रिंग जैसी एलईडी फ्लैश यूनिट दिखाई देती है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।

Vivo S20 की स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की 1.5K AMOLED फ्लैट डिस्प्ले दी गई है। वहीं इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50-मेगापिक्सल का OV50E सेंसर और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस शामिल है। जबकि, सेल्फी के लिए 50-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है।

इसमें बेहतर परफोर्मेंस के लिए 16GB तक LPDDR4X रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इसमें 512GB तक UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है। इस फोन को पावर देने के लिए 6,500mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Created On :   30 Jan 2025 9:30 AM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story