न्यू स्मार्टफोन: Vivo V50 भारत में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट और 50-MP सेल्फी कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, कीमत 34,999 रुपए से शुरू

Vivo V50 भारत में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट और 50-MP सेल्फी कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, कीमत 34,999 रुपए से शुरू
  • 6.77 इंच की FHD+ क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है
  • फोटोग्राफी के लिए फोन में Zeiss कैमरा दिया गया है
  • 90W फास्ट चार्जिंग के साथ 6,000mAh की बैटरी है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) ने सोमवार को भारत में अपने नए हैंडसेट वी50 (V50) को लॉन्च कर दिया है। सेल्फी लवर्स के लिए यह हैंडसेट काफी खास है, क्योंकि इसमें 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट और 6,000mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही धूल और छींटों से बचाने के लिए IP68+IP69 रेटिंग भी दी गई है।

Vivo V50 की प्रोफाइल 7.39mm पतली है और इसे इस सेगमेंट का सबसे पतला स्मार्टफोन बताया जा रहा है। हैंडसेट के लिए प्री-बुकिंग अभी लाइव है। वहीं 25 फरवरी से फ्लिपकार्ट, अमेजन और वीवो इंडिया ई-स्टोर के जरिए देश में खरीदने के लिए यह फोन उपलब्ध होगा। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Vivo V50 की कीमत और कलर ऑप्शन

इस स्मार्टफोन को भारत में 34,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज की है। वहीं इसके 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपए और 12GB रैम+ 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 40,999 रुपए तय की गई है। हैंडसेट रोज रेड, स्टारी ब्लू और टाइटेनियम ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

Vivo V50 के स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.77 इंच की फुल-एचडी+ क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है, जो कि 1,080 x 2,392 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें 4,500 निट्स की पीक लोकल ब्राइटनेस और 387ppi पिक्सल डेनसिटी है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में Zeiss कैमरा मिलता है। इसके डुअल रियर कैमरा सेटअप में अपर्चर f/1.88 और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट वाला 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और अपर्चर f/2.0 वाला 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शूटर शामिल है।

हैंडसेट में वीवो का ऑरा लाइट फीचर भी मिलता है और यह इरेज 2.0 और लाइट पोर्ट्रेट 2.0 जैसे AI-समर्थित फोटो एडिटिंग फीचर के साथ आता है। इसमें सर्किल टू सर्च, ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट और लाइव कॉल ट्रांसलेशन जैसे अन्य AI फीचर मिलते हैं।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में अपर्चर f/2.0 के साथ 50-मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है। यह Android 15-आधारित FuntouchOS 15 के साथ आता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए फोन में 12GB तक LPDDR4X रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है।

स्मार्टफोन में 512GB तक UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है। पावर बैकअप के लिए फोन में 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी है। वहीं सुरक्षा के लिए हैंडसेट में इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर है। धूल और छींटों से बचाव के लिए IP68+IP69 रेटिंग दी गई है।

Created On :   17 Feb 2025 2:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story