आगामी स्मार्टफोन: Vivo V50 भारत में 17 फरवरी को होगा लॉन्च, कंपनी ने प्रमुख स्पेसिफिकेशन की पुष्टि की

Vivo V50 भारत में 17 फरवरी को होगा लॉन्च, कंपनी ने प्रमुख स्पेसिफिकेशन की पुष्टि की
  • वीवो वी50 में क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले होगा।
  • इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा
  • 50 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर मिलेगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) जल्द ही भारत में अपने नए हैंडसेट वी50 (V50) को लॉन्च करेगी। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर स्मार्टफोन के भारत में लॉन्च की तारीख की घोषणा की है। वीवो ने इस हैंडसेट का टीजर जारी किया है, जिसमें स्मार्टफोन के डिजाइन के साथ ही कलर ऑप्शन को दिखाया गया है। टीजर में डिस्प्ले, कैमरा, ऑपरेटिंग सिस्टम, बैटरी और चार्जिंग डिटेल्स सहित प्रमुख स्पेसिफिकेशन की भी पुष्टि की गई है।

आपको बता दें कि, इससे पहले Vivo V50 को लेकर कई सारी लीक खबरें सामने आ चुकी हैं। जिनमें फोन में दिए जाने वाले संभावित फीचर्स को लेकर जानकारी शेयर की गई थी। साथ ही लीक में यह भी कहा गया है कि, यह डिवाइस वीवो S20 का रीब्रांडेड वर्जन है, जिसे नवंबर 2024 में चीन में लॉन्च किया गया था।

Vivo V50 की भारत में लॉन्च डेट

कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपने आधिकारिक हैंडल से एक पोस्ट किया है, जिसके अनुसार वीवो V50 भारत में 17 फरवरी को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। साथ ही इस बात की पुष्टि की गई है कि, स्मार्टफोन ई वीवो इंडिया ई-स्टोर के साथ-साथ ई- कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजन के माध्यम से बेचा जाएगा। कंपनी ने फोन के आधिकारिक टीजर में पुष्टि की है कि यह डिवाइस रोज रेड, स्टाररी ब्लू और टाइटेनियम ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।

इन स्पेसिफिकेशन की हुई पुष्टि

वीवो ने पुष्टि की है कि वीवो वी50 में क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले होगा। साथ ही ऑप्टिक्स के लिए, वीवो वी50 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलने की पुष्टि की गई है। इसमें OIS सपोर्ट वाला 50-मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर और ऑरा लाइट फीचर के साथ 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शूटर शामिल होगा।

इसके फ्रंट कैमरा में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50 मेगापिक्सल का सेंसर होगा। कंपनी ने खुलासा किया है कि वीवो वी50 सर्किल टू सर्च, ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट, लाइव कॉल ट्रांसलेशन जैसे एआई फीचर्स से लैस होगा। साथ ही इसमें इरेज 2.0 और लाइट पोर्ट्रेट 2.0 जैसे एआई-सपोर्ट फोटो इमेजिंग और एडिटिंग फीचर्स भी होंगे।

यह फोन Android 15-आधारित FuntouchOS 15 के साथ आएगा। हैंडसेट में 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होने की पुष्टि की गई है। कंपनी का दावा है कि यह 6,000mAh की बैटरी वाला सेगमेंट का सबसे पतला स्मार्टफोन होगा। यह 7.39mm पतला है। वहीं धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए इसमें IP68 और IP69 रेटिंग मिलेगी।

Created On :   7 Feb 2025 6:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story