आगामी स्मार्टफोन: Vivo T4x 5G और Vivo Y59 5G भारत में जल्द हो सकते हैं लॉन्च, BIS पर हुए स्पॉट

Vivo T4x 5G और Vivo Y59 5G भारत में जल्द हो सकते हैं लॉन्च, BIS पर हुए स्पॉट
  • मॉडल नंबर V2437 और V2443 के साथ नजर आए
  • दोनों फोन BIS सर्टिफिकेशन साइट पर देखे गए हैं
  • दोनों फोन को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) भारत में जल्द ही अपने दो किफायती हैंडसेट लॉन्च कर सकती है। हाल ही में दो आगामी मॉडल वीवो टी4एक्स 5जी (Vivo T4x 5G) और वीवो वाय59 5जी (Vivo Y59 5G) को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) डेटाबेस पर देखा गया है। लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन जल्द ही भारत में लॉन्च होने की संभावना है। माना जा रहा है कि, आगामी दोनों स्मार्टफोन वीवो टी3एक्स 5जी (Vivo T3x 5G) और वीवो वाय58 5जी (Vivo Y58 5G) के सक्सेसर होंगे। आइए जानते हैं आगामी दोनों फोन से जुड़ी अपडेट...

Vivo T4x 5G और Vivo Y59 5G BIS लिस्टिंग

MySmartPrice की रिपोर्ट के अनुसार, मॉडल नंबर V2437 और V2443 वाले दो फोन BIS सर्टिफिकेशन साइट पर देखे गए हैं। कहा जा रहा है कि, दोनों मॉडल क्रमशः Vivo T4x 5G और Vivo Y59 5G के नाम से लॉन्च होंगे। हैंडसेट की BIS लिस्टिंग से पता चलता है कि इन्हें जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने अब तक लिस्टिंग में आने वाले स्मार्टफोन के बारे में कोई अन्य जानकारी नहीं दी गई है।

Vivo T3x 5G, Vivo Y58 5G के फीचर्स

आने वाले दोनों ही स्मार्टफोन पिछले मॉडल की तुलना में अपग्रेड के साथ आ सकते हैं।Vivo T3x 5G को भारत में अप्रैल 2024 में लॉन्च किया गया था, जिसमें 6.72 इंच की 120Hz फुल-एचडी एलसीडी स्क्रीन है। वहीं डुअल रियर कैमरा मिलता है।

इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, पीछे की तरफ 2-मेगापिक्सल का सेंसर और आगे की तरफ 8-मेगापिक्सल का सेंसर है। यह एंड्रॉयड 14-आधारित फनटच ओएस 14 पर चलता है। फोन में स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट मिलता है और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 6,000mAh की बैटरी दी गई है। यह IP64-रेटेड बिल्ड है।

जबकि, वीवो Y58 5G को जून 2024 में पेश किया गया था। यह 6.72 इंच के फुल-एचडी+ एलसीडी पैनल के साथ आता है। समें वीवो T3x हैंडसेट जैसी ही बैटरी, चार्जिंग, कैमरा, बिल्ड और OS है। हालांकि, इसमें स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट मिलता है।

Vivo T3x 5G, Vivo Y58 5G की कीमत

वीवो T3x 5G के 4GB रैम+ 128GB विकल्प के लिए 13,499 रुपए रखी गई थी, जबकि 6GB रैम+ 8GB विकल्प के लिए कीमत क्रमश: 14,999 रुपए और 16,499 रुपए रखी गई थी। जबकि, वीवो Y58 5G को केवल 8GB रैम+ 128GB विकल्प में लॉन्च किया गया था, जिसकी कीमत 19,499 रुपए रखी गई थी।

Created On :   31 Jan 2025 12:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story