आगामी स्मार्टफोन: Vivo T3 Ultra की भारत में लॉन्चिंग की तारीख का खुलासा हुआ, लीक हुए कीमत और स्पेसिफिकेशन

Vivo T3 Ultra की भारत में लॉन्चिंग की तारीख का खुलासा हुआ, लीक हुए कीमत और स्पेसिफिकेशन
  • फ्लिपकार्ट पर एक माइक्रोसाइट लाइव हो गई है
  • 6.78-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलन की पुष्टि
  • 50 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग शूटर भी होगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) जल्द ही अपने नए हैंडसेट टी3 अल्ट्रा (T3 Ultra) को लॉन्च करेगी। हाल ही में इसकी लॉन्चिंग डेट का खुलासा हुआ है, जिसके अनुसार इसे 12 सितंबर को बाजार में उतारा जाएगा। लेकिन इससे पहले ही Vivo T3 Ultra के लिए वीवो डॉट कॉम और फ्लिपकार्ट पर एक माइक्रोसाइट लाइव हो गई है।

लॉन्च से पहले Vivo T3 Ultra की डिस्प्ले, प्रोसेसर, बैटरी समेत इसके प्रमुख स्पेसिफिकेशन की डिटेल सामने आई है। आपको बता दें कि, आगामी स्मार्टफोन वीवो टी सीरीज का पहला अल्ट्रा हैंडसेट होगा। आइए जानते हैं इससे जुड़ी अन्य जानकारी...

Vivo T3 Ultra की लीक कीमत

टिपस्टर अभिषेक यादव ने Vivo T3 Ultra की कीमत को लीक किया है, जिसके अनुसार, इसे 30,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। इस कीमत में 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज मॉडल मिल सकता है। वहीं इसके 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपए और 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 34,999 रुपए बताई जा रही है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर इस बारे में कोई जानकारी कंपनी ने नहीं दी है।

Vivo T3 Ultra के प्रमुख स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस वाली 6.78-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलन की पुष्टि की गई है। यह डिस्प्ले 2800 × 1260 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करेगी। Vivo T3 Ultra में पावर के लिए 5,500 mAh की बैटरी मिलेगी, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसमें IP68 स्प्लैश और डस्ट रेजिस्टेंस होगा।

ऑप्टिक्स की बात करें तो फोन में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें OIS सपोर्ट वाला 50 मेगापिक्सल Sony IMX921 प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस होगा। इसके अलावा, सेल्फी लेने और वीडियो कॉल अटेंड करने के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग शूटर भी होगा।

बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में 12GB तक रैम के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 9200+ प्रोसेसर दिया जाएगा। Vivo का दावा है कि डिवाइस Antutu बेंचमार्क पर 1,609,257 से ज़्यादा का Antutu स्कोर हासिल कर सकता है, जो कि Snapdragon 8 Gen 2 और Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर दोनों के स्कोर से ज्यादा बताया जा रहा है।

Created On :   6 Sept 2024 2:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story