आगामी टैबलेट: Vivo Pad 4 Pro के स्पेसिफिकेशन हुए लीक, मिल सकता है मीडियाटेक डाइमेंशन 9400 चिपसेट

Vivo Pad 4 Pro के स्पेसिफिकेशन हुए लीक, मिल सकता है मीडियाटेक डाइमेंशन 9400 चिपसेट
  • टिपस्टर ने पैड 4 प्रो के कई स्पेसिफिकेशन लीक किए हैं
  • मीडियाटेक डाइमेंशन 9400 चिपसेट द्वारा संचालित होगा
  • वीवो पैड 4 प्रो में 11,790mAh की बैटरी मिल सकती है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी वीवो (Vivo) इन दिनों अपने नए टैबलेट पर काम कर रही है। इसका नाम वीवो पैड 4 प्रो (Vivo Pad 4 Pro) है, जो कि वीवो पैड 3 प्रो के सक्सेसर के रूप में आ सकता है। हालांकि, इसको लेकर अब तक कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, इससे पहले ही एक टिपस्टर ने पैड 4 प्रो के कई प्रमुख स्पेसिफिकेशन लीक कर दिए हैं। आइए जानते हैं इस आगामी टैबलेट से जुड़ी अपडेट...

Vivo Pad 4 Pro के लीक स्पेसिफिकेशन

टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन (चीनी से अनुवादित) ने वीबो पोस्ट में पैड 4 प्रो को लेकर कहा है कि, यह मीडियाटेक डाइमेंशन 9400 चिपसेट द्वारा संचालित होगा। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि इस चिपसेट के साथ आने वाला यह पहला टैबलेट हो सकता है। टिपस्टर के अनुसार, वीवो पैड 4 प्रो में 11,790mAh की बैटरी मिल सकती है, जिसे 12,000mAh से संबोधित किया जा सकता है।

इसके अलावा वीवो पैड 4 प्रो में 144Hz रिफ्रेश रेट वाली 13 इंच की एलसीडी स्क्रीन होने की संभावना है, जो पिछले वीवो पैड 3 प्रो वेरिएंट के समान है। मौजूदा वर्जन में 4nm ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 9300 चिपसेट है।

Vivo Pad 3 Pro के फीचर्स

वीवो पैड 3 प्रो में 144Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट वाला 13 इंच का एलसीडी डिस्प्ले मिलता है, जो कि 2,064×3,096 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करता है। इसमें 900nits पीक ब्राइटनेस और 240Hz टच सैंपलिंग रेट है। इसकी स्क्रीन HDR10 सपोर्ट भी देती है।

पैड 3 प्रो में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर शामिल है।यह डिवाइस 4nm ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 9300 SoC पर चलता है, इसके बाद 16 GB LPDDR5X रैम और 512GB तक UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज है। इसमें आठ स्पीकर वाला ऑडियो सिस्टम भी शामिल है।

डिवाइस वीवो पेंसिल 2 स्टाइलस के जरिए इनपुट को भी सपोर्ट करता है और इसे मैग्नेटिक पोगो पिन के जरिए कीबोर्ड केस से जोड़ा जा सकता है। पावर के लिए इसमें 11,500 एमएएच की बैटरी मिलती है, जो 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Created On :   21 Dec 2024 11:16 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story