टैबलेट: Vivo Pad 3 स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिप और 10,000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

Vivo Pad 3 स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिप और 10,000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
  • इसमें 12.1 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दी गई है
  • 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज दी गई है
  • 8-मेगापिक्सल रियर, 5-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी वीवो (Vivo) ने घरेलू बाजार में अपने लेटेस्ट टैबलेट पेड 3 (Pad 3) को लॉन्च कर दिया है। इसमें स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिपसेट दिया गया है। इसके अलावा इसमें 12.1 इंच की LCD डिस्प्ले और 10,000mAh बैटरी सहित कई सारे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।

कंपनी की वेबसाइट के पर वीवो पैड 3 के लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो चके हैं। वहीं लिस्टिंग से पता चलता है कि टैबलेट को कोल्ड स्टार ग्रे, स्प्रिंग टाइड ब्लू और थिन रेन पर्पल (चीनी से अनुवादित) कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा। चीन में इसकी बिक्री 5 जुलाई से शुरू होगी। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसि​फिकेशन...

Vivo Pad 3 की कीमत

इस टैबलेट को चीन में CNY 2,499 (लगभग 28,700 रुपए) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। वहीं इसके 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,799 (लगभग 32,100 रुपए), 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट CNY 3,099 (लगभग 35,500 रुपए) और 12GB रैम+ 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,399 (लगभग 39,000 रुपए) है।

Vivo Pad 3 की स्पेसिफिकेशन

इस टैबलेट में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 12.1 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जो कि 2,800 x 1,968 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसकी पीक ब्राइटनेस 600 निट्स है। इस टैबलेट को पावर देने के लिए 10,000mAh की बैटरी मिलती है, जो कि 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

वीवो पैड 3 एंड्रॉइड 14 पर आधारित ओरिजिनओएस 4 पर काम करता है। इसमें 12GB तक LPDDR5X रैम के साथ स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट दिया गया है। साथ ही टैबलेट में 512GB तक UFS 4.0 इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें सिंगल 8-मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4 और इसमें USB 3.2 जेन 1 टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।

Created On :   29 Jun 2024 12:25 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story