आगामी स्मार्टफोन: Tecno Pova 7 सीरीज के डिजाइन का टीजर जारी, जल्द हो सकता है लॉन्च

Tecno Pova 7 सीरीज के डिजाइन का टीजर जारी, जल्द हो सकता है लॉन्च
  • कंपनी ने पोवा सीरीज का एक टीजर जारी किया है
  • कंपनी ने इसमें Pova 7 नाम की पुष्टि नहीं की है
  • जारी टीजर में आगामी फोन का डिजाइन दिखाया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ट्रान्सशन के स्वामित्व वाली चीनी कंपनी टेक्नो (Tecno) कंपनी जल्द ही नेक्स्ट जनरेशन पोवा सीरीज (Pova Series) को लॉन्च करने वाली है। हाल ही में कंपनी ने इसको लेकर एक टीजर जारी किया है, जिसमें आने वाले फोन की डिजाइन का पता चला है। माना जा रहा है कि, कंपनी पोवा 7 सीरीज को लॉन्च कर सकती है। हालांकि, कंपनी ने इसमें Pova 7 नाम की पुष्टि नहीं की है। टीजर में क्या है खास? आइए जानते हैं...

Tecno Pova 7 सीरीज का डिजाइन टीजर

टेक्नो ने अपनी "नेक्स्ट जनरेशन Pova सीरीज" का टीजर जारी किया है। इमेज में, रियर पैनल के ऊपरी बाएं कोने पर LED लाइट्स के साथ एक त्रिकोण के आकार का कैमरा मॉड्यूल नजर आ रहा है। एक और नजदीकी तस्वीर से पता चलता है कि फोन ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट से लैस होगा

हालांकि, यहां Tecno ने अभी तक "Pova 7" नाम या आगामी सीरीज में शामिल होने वाले वेरिएंट की पुष्टि नहीं की है। टीजर ने प्रत्याशित हैंडसेट के किसी अन्य फीचर या डिजाइन एलिमेंट का संकेत भी नहीं दिया है।

Tecno Pova 6 सीरीज

Tecno Pova 6 Pro 5G और Pova 6 Neo 5G को भारत में क्रमशः मार्च और सितंबर 2024 में लॉन्च किया गया था। इनमें से प्रो वर्जन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14-आधारित HiOS 14 पर रन करता है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 3x इन-सेंसर जूम के साथ 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2-मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट शूटर और तीसरा AI-सपोर्ट वाला लेंस शामिल है। इस फोन में 32-मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया है।

बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में 12GB तक रैम के साथ 6nm मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 प्रोसेसर दिया गया है। इसकी रैम को अतिरिक्त 12GB तक बढ़ाया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 70W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Created On :   3 Feb 2025 4:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story