फ्लिप स्मार्टफोन: Tecno Phantom V Flip 2 भारत में 50 मेगापिक्स कैमरा और 4,720mAh की बैटरी के साथ लॉन्च, जानिए फीचर्स

Tecno Phantom V Flip 2 भारत में 50 मेगापिक्स कैमरा और 4,720mAh की बैटरी के साथ लॉन्च, जानिए फीचर्स
  • इसमें 50-मेगापिक्सल डुअल कैमरा सेटअप है
  • फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन चिपसेट दिया है
  • पावर के लिए 4,720mAh की बैटरी दी गई है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी टेक्नो (Tecno) ने भारत में अपना नया फ्लिप स्मार्टफोन फैंटम वी फ्लिप 2 5G (Tecno Phantom V Flip 2) लॉन्च कर दिया है। यह फोन स्लिम डिजाइन के साथ आता है और इसमें 50-मेगापिक्सल कैमरा, मीडियाटेक डाइमेंशन चिपसेट और 4,720mAh बैटरी के अलावा कई सारे बेहतरीन फीचर्स भी मिल जाते हैं। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Tecno Phantom V Fold 2 5G की कीमत, कलर और उपलब्धता

इस स्मार्टफोन को एक ही स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 34,999 रुपए रखी गई है। इस हैंडसेट को दो कलर ऑप्शन मूनडस्ट ग्रे और ट्रैवर्टीन ग्रीन में पेश किया गया है। स्मार्टफोन की सेल 13 दिसंबर को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर आयोजित की जाएगी।

Tecno Phantom V Fold 2 5G की स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 6.9 इंच की फुल HD+ LTPO AMOLED मुख्य डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1,080x2,640 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। वहीं इसमें 3.64 इंच की AMOLED कवर डिस्प्ले मिलती है। यह हमेशा-ऑन डिस्प्ले फीचर का सपोर्ट करता है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें OIS के साथ 50-मेगापिक्सेल का मेन सेंसर और दूसरा 50-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड शूटर शामिल है।

यह फोन Android 14 पर बेस्ड HiOS 14 पर काम करता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें 8GB रैम के साथ एक मीडियाटेक डिमिस्टेंस 8200 प्रोसेसर मिलता है। इसमें 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। इसमें पावर बैकअप के लिए 4,720mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 70W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

Created On :   7 Dec 2024 4:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story