आगामी फोल्डेबल फोन: Samsung Galaxy Z Fold 7 की कैमरा डिटेल हुई लीक, दूसरी छमाही में हो सकता है लॉन्च

Samsung Galaxy Z Fold 7 की कैमरा डिटेल हुई लीक, दूसरी छमाही में हो सकता है लॉन्च
  • 200-मेगापिक्सल के मुख्य रियर कैमरा मिलेगा।
  • अन्य कैमरा सेंसर पूर्ववर्ती के समान हो सकते हैं
  • कवर स्क्रीन पर 10MP का कैमरा ​हो सकता है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टेक कंपनी सैमसंग (Samsung) जल्द ही अपना नया फोल्डेबल हैंडसेट लॉन्च कर सकती है। यहां हम बात कर रहे हैं बुक-स्टाइल गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 (Galaxy Z Fold 7) की। इसको लेकर लगातार कई लीक रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं। वहीं हाल ही में इस आगामी फोल्डेबल की कैमरा डिटेल लीक हो गई है। जिसके अनुसार, इसमें नया प्राइमरी रियर कैमरा होने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि, इसकी घोषणा साल की दूसरी छमाही तक की जा सकती है। आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी अपडेट...

Samsung Galaxy Z Fold 7 की लीक कैमरा डिटेल

Galaxyclub.nl (डच) की एक रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 7 में 200-मेगापिक्सल के मुख्य रियर कैमरा मिलेगा। कहा जा रहा है कि, फोल्डेबल फोन में वही मुख्य कैमरा होगा जो फ्लैगशिप गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में इस्तेमाल किया गया है। खास तौर पर, गैलेक्सी Z फोल्ड स्पेशल एडिशन, जिसे पिछले साल चुनिंदा बाजारों में लॉन्च किया गया था, में भी इसी तरह का 200-मेगापिक्सल सेंसर है।

हालांकि, अन्य कैमरा सेंसर पूर्ववर्ती के समान ही रह सकते हैं, जिसमें 50-मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर, 12-मेगापिक्सल का सेकेंडरी अल्ट्रा वाइड सेंसर और 10-मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर मिलता है। गैलेक्सी Z फोल्ड 7 की इनर स्क्रीन में एम्बेडेड अंडर-डिस्प्ले कैमरा को भी अपग्रेड मिलने की बात कही जा रही है। इसमें कवर स्क्रीन पर 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होने की संभावना है।

कितनी हो सकती है कीमत

गैलेक्सी Z फोल्ड 7 की घोषणा जुलाई में की जा सकता है। कहा जा रहा है कि इन्हें कंपनी के पहले ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया जाएगा। एक रिपोर्ट के अनुसार, फोन की शुरुआती कीमत 1,64,999 रुपए हो सकती है, जो 12GB + 256GB कॉन्फिगरेशन के लिए है।

Created On :   13 March 2025 2:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story