आगामी स्मार्टफोन: Samsung Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 के प्रमुख स्पेसिफिकेशन हुए लीक, मिल सकता है स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट

Samsung Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 के प्रमुख स्पेसिफिकेशन हुए लीक, मिल सकता है स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट
  • फोल्ड 7 में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट मिल सकता है
  • सभी ग्लोबल वेरिएंट में संभवतः यह चिपसेट मिलेगा
  • Exynos 2500 चिप फ्लिप 7 फोन में मिल सकती है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज सैमसंग (Samsung) इन दिनों अपनी नई फोल्डेबल हैंडसेट सीरीज पर काम कर रही है। जिसके तहत कुल दो मॉडल गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 (Galaxy Z Fold 7) और गैलेक्सी जेड फ्लिप 7 (Galaxy Z Flip 7) को बाजार में उतारा जाएगा। माना जा रहा है कि, कंपनी इसे इस साल के अंत तक बाजार में ला सकती है।

हाल ही में एक लीक में इस सीरीज से जुड़ी जानकारी मिली है। जिसमें कहा गया है कि, कंपनी दोनों मॉडल में एक ही प्रोसेसर का उपयोग कर सकती है। टिपस्टर ने गैलेक्सी Z फोल्ड 7 और गैलेक्सी Z फ्लिप 7 के चिपसेट, रैम और स्टोरेज विकल्पों के बारे में भी संकेत दिया है। आइए जानते हैं इस सीरीज से जुड़ी जानकारी...

रैम और स्टोरेज डिटेल लीक

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर टिपस्टर पांडाफ्लैश (@PandaFlashPro) ने अपनी पोस्ट में कहा है कि सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 7 में स्नैपड्रैगन 8 एलीट मिलने की उम्मीद है।टिपस्टर ने कहा कि हैंडसेट के सभी ग्लोबल वेरिएंट में संभवतः यह चिपसेट होगा।

वहीं टिपस्टर ने एक टिप्पणी के जवाब में बताया कि Galaxy Z Fold 7 के सभी प्रोटोटाइप वर्तमान में Snapdragon 8 Elite चिपसेट पर चल रहे हैं। उन्होंनेयह भी दावा किया कि अफवाह वाली Exynos 2500 चिप "कुछ प्रोडक्शन संबंधी समस्याएं पैदा कर रही है" और यह केवल Galaxy Z Flip 7 पर ही उपलब्ध हो सकती है।

टिपस्टर ने अपनी पोस्ट में कहा कि Samsung Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 के 12GB रैम के सपोर्ट के साथ 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध होने की उम्मीद है। जबकि, बुक-स्टाइल Galaxy Z Fold 7 के तीसरे 1TB स्टोरेज वैरिएंट में आने की संभावना है।

Created On :   31 Jan 2025 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story