फोल्डेबल स्मार्टफोन: Galaxy Z Fold 6 Ultra पर काम कर रही है सैमसंग, जानें कब होगा लॉन्च

Galaxy Z Fold 6 Ultra पर काम कर रही है सैमसंग, जानें कब होगा लॉन्च
  • यह सैमसंग का पहला फोल्डेबल अल्ट्रा फोन होगा
  • इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया जा सकता है
  • Z Fold 6 Ultra का मॉडल नंबर SM-F958N है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरिया की दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग (Samsung) अपने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन ​पर काम कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अपना पहला फोल्डेबल अल्ट्रा स्मार्टफोन (Galaxy Z Fold 6 Ultra) लॉन्च कर सकती है। यानि कि, सैमसंग की गैलेक्सी एस20 सीरीज (Galaxy S20 series) की तरह अब फोल्ड फोन में भी नए मॉडल आ सकते हैं।

एंड्रॉइड हेडलाइंस की नई रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग द्वारा पहली बार फोल्डेबल अल्ट्रा फोन Galaxy Z Fold 6 Ultra पेश करने की पुष्टि की गई है। कितना खास होने वाला है ये फोल्डेबल फोन, आइए जानते हैं इस रिपोर्ट के बारे में...

Galaxy Z Fold 6 Ultra की रिपोर्ट

एंड्रॉइड हेडलाइंस के अनुसार, आगामी गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 अल्ट्रा का मॉडल नंबर SM-F958N है। उन्हें लगता है कि यह "फोल्ड 6 अल्ट्रा" है क्योंकि सैमसंग आमतौर पर अल्ट्रा फोन के लिए मॉडल नंबर को "8" पर समाप्त करता है।

पिछले अल्ट्रा मॉडल ने S23 अल्ट्रा (SM-S918x) और S24 अल्ट्रा (SM-S928x) जैसे समान पैटर्न को रखा था। पिछले फोल्डेबल डिवाइसों के विपरीत, इसका मॉडल नंबर "8" पर समाप्त होता है, जो दर्शाता है कि यह "अल्ट्रा" वेरिएंट है।

रिपोर्ट की मानें तो इस आगामी स्मार्टफोन को जुलाई में होने वाले गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, गैलेक्सी Z फोल्ड 6 अल्ट्रा केवल कोरिया में ही उपलब्ध हो सकता है। मॉडल नंबर SM-F958N से इसका संकेत मिलता है, जो आमतौर पर कोरियाई बाजार को दर्शाता है। साथ ही कोरिया में Z Fold 6 (SM-F956N) आने की उम्मीद है।

क्या होंगे स्पेसिफिकेशन ?

Z Fold 6 Ultra को लेकर स्पेसिफिकेशन की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। लेकिन लीक रिपोर्ट बताती है कि, Z Fold 6 में ट्रिपल-कैमरा सिस्टम बरकरार रह सकता है। वहीं इसमें एक स्लिम और लाइट डिजाइन देखने को मिल सकती है। इसके अलावा इसमें S24 Ultra की तरह एक S Pen स्लॉट भी मिलने की भी उम्मीद है। कहा जा रहा है कि, Samsung Z Fold 6 Ultra में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा।

Created On :   26 April 2024 7:21 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story