- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Samsung Galaxy Z Fold 6 स्नैपड्रैगन...
फोल्डेबल स्मार्टफोन: Samsung Galaxy Z Fold 6 स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
- इसमें ट्रिपल आउटर कैमरा सेटअप मिलता है
- गैलेक्सी Z फोल्ड 6 Android 14 पर चलता है
- फोल्डेबल फोन में 4,400mAh की बैटरी दी गई है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरिया की दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग (Samsung) ने पेरिस में गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में अपनी लेटेस्ट डिवाइस को लॉन्च किया है। इनमें बिल्कुल नए गैलेक्सी Z फोल्ड 6 (Galaxy Z Fold 6) और गैलेक्सी Z फ्लिप 6 (Galaxy Z Flip 6), गैलेक्सी बड्स 3 (Galaxy Buds3) और गैलेक्सी बड्स 3 प्रो (Galaxy Buds3 Pro) शामिल हैं। सैमसंग ने घोषणा की कि दोनों फोल्डेबल में कंपनी के गैलेक्सी AI फीचर्स के साथ-साथ Google के सर्किल टू सर्च फीचर और जेमिनी AI चैटबॉट का सपोर्ट है।
सैमसंग के अनुसार, गैलेक्सी Z फोल्ड 6 और गैलेक्सी Z फ्लिप 6 दोनों को सात साल का Android OS और सुरक्षा अपडेट मिलेगा। फिलहाल, इस खबर में जानते हैं गैलेक्सी Z फोल्ड 6 के बारे में, जिसे नेवी, पिंक और सिल्वर शैडो में पेश किया है। सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर से हैंडसेट ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को क्राफ्टेड ब्लैक और व्हाइट कस्टम गैलेक्सी Z फोल्ड 6 कलर ऑप्शन मिलेंगे आइए जानते हैं इसकी कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन...
सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 की कीमत और उपलब्धता
इस फोल्डेबल स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत $1,899 (लगभग 1,58,600 रुपए) से शुरू होती है। इस कीमत में 12GB रैम+ 256GB इनबिल्ट स्टोरेज मॉडल उपलब्ध होगा। वहीं इसके 512GB और 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमश: $2,019 (लगभग 1,68,600 रुपए) और $2,259 (लगभग 1,88,700 रुपए) है।
सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 के स्पेसिफिकेशन
इस फोल्डेबल स्मार्टफोन की बाहरी सतर पर 6.3-इंच HD+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले दी गई है, जो कि 968x2376 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसकी पिक्सेल डेनसिटी 410ppi है। वहीं इसकी अंदर की तरफ 7.6-इंच QXGA+ डायनामिक AMOLED 2X इनफिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1856x2160 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसकी पिक्सेल डेनसिटी 374ppi है। दोनों ही डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 1Hz और 120Hz के बीच आती हैं।
इसमें ट्रिपल आउटर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें डुअल पिक्सल ऑटोफोकस, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और f/1.8 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, f/2.2 अपर्चर और 123-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू वाला 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 10-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा शामिल है। जबकि, कवर डिस्प्ले पर f/2.2 अपर्चर वाला 10-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और इनर स्क्रीन के नीचे f/2.8 अपर्चर वाला 4-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 Android 14 पर काम करता है, जिसके ऊपर सैमसंग का One UI 6.1.1 स्किन है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में 12GB रैम के साथ कस्टम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है। इस हैंडसेट में 1TB तक की स्टोरेज है। जबकि इसे पावर देने के लिए 4,400mAh की बैटरी मिलती है, जो कि 25W वायर्ड चार्जिंग, फास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0 और वायरलेस पावरशेयर को सपोर्ट करती है।
Created On :   11 July 2024 11:11 AM IST