- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Samsung Galaxy Tab S10 FE और Tab...
आगामी टैबलेट: Samsung Galaxy Tab S10 FE और Tab S10 FE Plus बिक्री के लिए हुए लिस्ट, कीमत, और मुख्य स्पेसिफिकेशन सामने आई

- ऑस्ट्रियाई रिटेलर ने टैबलेट को बिक्री के लिए लिस्ट कर दिया है
- कीमत, डिजाइन, मुख्य स्पेसिफिकेशन और प्रोमो ऑफर दिखे
- प्री-ऑर्डर करने पर एक कॉम्प्लीमेंट्री स्मार्ट बुक कवर मिलेगा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरिया की टेक कंपनी सैमसंग (Samsung) जल्द ही अपनी नई टैबलेट सीरीज गैलेक्सी टैब एस 10 एफई (Galaxy S10 FE) को लॉन्च कर सकती है। इस सीरीज में कुल दो मॉडल टैब एस 10 एफई (Tab S10 FE) और टैब एस 10 एफई प्लस (Tab S10 FE Plus) शामिल को शामिल किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी की ओर से इस बारे में अब तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इससे पहले दोनों टैबलेट से जुड़ी प्रमुख जानकारी सामने आ चुकी है।
हाल ही में एक ऑस्ट्रियाई रिटेलर ने इन टैबलेट को बिक्री के लिए लिस्ट कर दिया है। लिस्टिंग में कीमत, डिजाइन, मुख्य स्पेसिफिकेशन और प्रोमो ऑफर का खुलासा हुआ है। आइए जानते हैं Samsung Galaxy Tab S10 FE सीरीज से जुड़ी जानकारी...
Samsung Galaxy S10 FE सीरीज की कीमत और ऑफर
ऑस्ट्रियाई रिटेलर हार्टलॉयर ने लॉन्च से पहले ही बिक्री के लिए सैमसंग गैलेक्सी टैब S10 FE और टैब S10 FE प्लस को लिस्ट कर दिया है। रिटेलर वेबसाइट बताती है कि 4 अप्रैल से पहले प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को एक कॉम्प्लीमेंट्री स्मार्ट बुक कवर मिलेगा, लेकिन प्रोमो रिटेलर खरीदारी तक ही सीमित है।
सैमसंग गैलेक्सी टैब S10 FE के 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वाई-फाई मॉडल की कीमत EUR €579 (लगभग 54,000 रुपए) और 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 679 (लगभग 63,000 रुपए) से शुरू होने की उम्मीद है। दूसरी ओर, कथित गैलेक्सी टैब S10 FE+ की कीमत क्रमशः उपरोक्त स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के लिए EUR 749 (लगभग 69,000 रुपए) और EUR 849 (लगभग 79,000 रुपए) हो सकती है। जबकि, गैलेक्सी टैब S10 FE सीरीज के 5G सेलुलर मॉडल की कीमत EUR 100 (लगभग 9,000 रुपए) ज्यादा बताई गई है।
Samsung Galaxy S10 FE सीरीज के स्पेसिफिकेशन
आपको बता दें कि, बीते दिनों टिपस्टर @MysteryLupin ने X (पूर्व में Twitter) पर एक पोस्ट किया था। जिसके अनुसार,गैलेक्सी टैब S10 FE मॉडल 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 10.9-इंच WUXGA+ LCD स्क्रीन से लैस हो सकता है। वहीं, प्लस मॉडल में 13.1-इंच WQXGA+ 90Hz LCD स्क्रीन हो सकती है।
दोनों कथित टैबलेट में सैमसंग Exynos 1580, 4nm नोड पर आधारित 64-बिट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिल सता है। दोनों को 128GB और 256GB स्टोरेज वैरिएंट में 2TB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ पेश किए जाने की संभावना है।
टैबलेट में ऑटोफोकस और LED फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जा सकता है। जबकि फ्रंट में 120-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू (FoV) के साथ 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस मिल सकता है। सैमसंग टैबलेट को डुअल स्पीकर और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट से लैस कर सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी टैब S10 FE और गैलेक्सी टैब S10 FE+ में क्रमशः 8,000mAh और 10,090mAh की बैटरी होने की संभावना है। उन्हें 45W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है।
Created On :   31 March 2025 2:25 PM IST