आगामी फ्लैगशिप: Samsung Galaxy S25 Edge की कीमत, रैम/स्टोरेज और कलर ऑप्शन हुए लीक

Samsung Galaxy S25 Edge की कीमत, रैम/स्टोरेज और कलर ऑप्शन हुए लीक
  • टाइटेनियम आइसीब्लू, टाइटेनियम जेटब्लैक कलर में आ सकता है
  • स्मार्टफोन टाइटेनियम सिल्वर कलर ऑप्शन में आने की उम्मीद है
  • फोन की बिल्ड मटीरियल में टाइटेनियम शामिल हो सकता है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग (Samsung) अगले महीने अपने नए हैंडसेट गैलेक्सी एस 25 एज (Samsung Galaxy S25 Edge) को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने की योजना बना रही है। हाल ही में इसे भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) की वेबसाइट पर देखा गया था, जिससे पता चलता है कि फ्लैगशिप को जल्द ही भारतीय बाजार में लाया जा सकता है। हालांकि, सैमसंग की ओर से हैंडसेट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी अब तक नहीं दी गई है।

हालिया रिपोर्ट में फोन की अपेक्षित कीमत, स्टोरेज वेरिएंट और कलर ऑप्शन के बारे में जानकारी दी गई है। बता दें कि, सैमसंग गैलेक्सी S25 एज को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2025) में प्रदर्शित किया गया था। आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी अन्य अपडेट...

Samsung Galaxy S25 Edge की संभावित कीमत

एंड्रॉइड हेडलाइंस की रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी S25 एज को यूरोप में 12GB रैम+ 256GB विकल्प के लिए EUR 1,200 (लगभग 1,13,400 रुपए) और EUR 1,300 (लगभग 1,22,900 रुपए) की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। जबकि सटीक कीमत देश-दर-देश अलग-अलग होगी।

रिपोर्ट के अनुसार, देश के आधार पर, सैमसंग गैलेक्सी S25 एज के 512GB वेरिएंट की कीमत EUR 1,300 (लगभग 1,22,900 रुपए) से EUR 1,400 (लगभग 1,32,300 रुपए) के बीच होगी।

Samsung Galaxy S25 Edge स्टोरेज और कलर ऑप्शन

हालिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि गैलेक्सी S25 एज 12GB LPDDR5X रैम और 512GB तक UFS 4.0 ऑनबोर्ड स्टोरेज को सपोर्ट करेगा। हैंडसेट को टाइटेनियम आइसीब्लू, टाइटेनियम जेटब्लैक और टाइटेनियम सिल्वर कलर ऑप्शन में आने की उम्मीद है। रिपोर्ट में कहा गया है कि फोन की बिल्ड मटीरियल में टाइटेनियम शामिल हो सकता है।

Samsung Galaxy S25 Edge के लीक फीचर्स

इस आगामी स्मार्टफोन में 6.65 इंच की डिस्प्ले मिल सकता है। वहीं रियर में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शूटर हो सकता है। इसमें मौजूदा गैलेक्सी S25 हैंडसेट की तरह ही स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट होने की उम्मीद है। यह संभवतः Android 15-आधारित One UI 7 पर चलेगा। इसमें 3,900mAh की बैटरी होने की उम्मीद है और यह 25W चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

Created On :   18 March 2025 2:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story