- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Samsung Galaxy M55s 5G भारत में 50...
न्यू 5G स्मार्टफोन: Samsung Galaxy M55s 5G भारत में 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
- इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 7 जनरेशन 1 चिपसेट है
- 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम है
- 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh बैटरी है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) ने भारत में अपना नया हैंडसेट गैलेक्सी एम55एस (Galaxy M55s 5G) को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में सेल्फी लवर्स के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 7 जनरेशन 1 चिपसेट, 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम और 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी सहित ढेर सारे शानदार फीचर्स दिए गए हैं।
इस स्मार्टफोन को दो रंग विकल्पों कोरल ग्रीन और थंडर ब्लैक में पेश किया गया है। इसकी पहली सेल 26 सितंबर को लाइव होगी। इसे भारत में कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा अमेजन और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर से से खरीदा जा सकेगा। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...
Samsung Galaxy M55s 5G की भारत में कीमत
इस स्मार्टफोन को भारत में 19,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। हालांकि, पहली सेल में इस स्मार्टफोन की खरीदी पर 2000 रुपए का बैंक डिस्काउंट दिया जाएगा। जिसके बाद फोन की कीमत 17,999 रुपए रह जाएगी।
Samsung Galaxy M55s 5G के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच की फुल HD+ sAMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080 x 2400 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें 1,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजंशन (OIS) सपोर्ट वाला 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर शामिल है।
बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में 16GB तक रैम के साथ स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलेगी। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। जबकि, सुरक्षा के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Created On :   23 Sept 2024 5:59 PM IST