- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Samsung Galaxy M55 5G भारत में हुआ...
न्यू स्मार्टफोन: Samsung Galaxy M55 5G भारत में हुआ लॉन्च, इसमें है ट्रिपल रियर कैमरा और 45W फास्ट चार्जिंग
- डेनिम ब्लैक और लाइट ग्रीन कलर में उपलब्ध है
- बैंक कार्ड के साथ 2000 रुपए का डिस्काउंट है
- बेस वेरिएंंट की कीमत 26,299 रुपए रखी गई है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टेक कंपनी सैमसंग ने भारत में अपनी गैलेक्सी एम सीरीज (Galaxy M series) के दो नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इनमें से एक गैलेक्सी एम15 (Galaxy M15) और दूसरा गैलेक्सी एम55 (Galaxy M55 5G) शामिल है। फिलहाल, हम बात कर रहे हैं M55 की, जिसे कुल दो कलर ऑप्शन के साथ बातार में उतारा गया है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है। साथ ही कंपनी ने एम सीरीज में पहली बार 5000mAh की बैटरी के साथ 45W फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी है।
इस स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन डेनिम ब्लैक और लाइट ग्रीन में उपलब्ध कराया गया है। लॉन्च ऑफर के तहत फोन पर सभी बैंक कार्ड के साथ 2000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में...
Samsung M55 5G फोन की कीमत
Samsung M55 5G फोन को 26,299 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं इसके 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपए है। जबकि, इसके 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपए रखी गई है।
Samsung Galaxy M55 5G के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर AMOLED प्लस इन्फिनिटी-O डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080x2400 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स तक है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें अपर्चर f/1.8 और OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन वाइड एंगल कैमरा, दूसरा अपर्चर f/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और तीसरा अपर्चर f/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में अपर्चर f/2.2 के साथ 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
यह फोन सैमसंग वन यूआई 6.1 के साथ एंड्रॉइड 14 पर रन करता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में 8GB/12GB रैम के साथ स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 (4एनएम) प्रोसेसर दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 644 जीपीयू दिया गया है।
फोन में 128GB/256GB स्टोरेज का विकल्प मिलता है। इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के माध्यम से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5000mAh बैटरी के साथ 45W फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी गई है।
Created On :   8 April 2024 2:15 PM IST