अपकमिंग स्मार्टफोन: Samsung Galaxy M15 5G की प्री-बुकिंग शुरू, कंपनी दे रही ये शानदार ऑफर्स

Samsung Galaxy M15 5G की प्री-बुकिंग शुरू, कंपनी दे रही ये शानदार ऑफर्स
  • फोन को 999 रुपए की राशि के साथ बुक किया जा सकता है
  • ग्राहकों को Samsung 25W चार्जर सिर्फ 299 रुपए में मिलेगा
  • फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपए हो सकती है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टेक कंपनी सैमसंग (Samsung) भारत में 8 अप्रैल को अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी एम 15 5जी (Galaxy M15 5G) को लॉन्च करने वाली है। इससे पहले कंपनी ने इस स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। साथ ही सैमसंग प्री-बुक करने वाले ग्राहकों के लिए स्पेशल ऑफर भी दे रही है। फोन को 999 रुपए की राशि के साथ ई- कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया पर बुक किया जा सकता है। हालांकि, प्री-बुकिंग ऑफर्स का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को 8 अप्रैल को रात 12 बजे तक पूरा भुगतान करना होगा।

बता दें कि, Samsung Galaxy M15 5G की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को Samsung 25W चार्जर सिर्फ 299 रुपए में मिलेगा। इसके अलावा स्मार्टफोन को HDFC क्रेडिट कार्ड पर तीन महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशन और संभावित कीमत।

Samsung Galaxy M15 5G संभावित कीमत

यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट 4GB+128GB और 6GB+128GB में उपलब्ध होगा। इसके बेस वेरिएंट को 13,499 रुपए की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपए हो सकती है।

Samsung Galaxy M15 5G के स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच की FHD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080x2340 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसममें 396 PPI और 800 निट्स तक ब्राइटनेस मिलती है। डिस्प्ले, में वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन देखने को मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए इस हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।

Galaxy M15 5G फोन लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 पर रन करता है। फोन 4 साल के एंड्रॉइड अपडेट और 5 साल के सिक्योरिटी अपडेट के साथ लाया गया है। इसमें 4GB रैम के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ SoC मिलता है, जिसे ग्राफिक्स के लिए माली-जी57 एमसी2 के साथ जोड़ा गया है।

इस फोन में 128GB स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 6,000mAh बैटरी दी गई है, जो कि 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Created On :   5 April 2024 11:59 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story