आगामी स्मार्टफोन: Samsung Galaxy F16 की भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, प्राइज रेंज और स्पेसिफिकेशन हुए लीक

Samsung Galaxy F16 की भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, प्राइज रेंज और स्पेसिफिकेशन हुए लीक
  • मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 चिपसेट मिल सकता है
  • 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल होगा
  • भारत में कीमत 15,000 रुपए से कम हो सकती है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) जल्द ही अपने लेटेस्ट हैंडसेट के तौर पर गैलेक्सी एफ 16 (Galaxy F16) को लॉन्च कर सकती है। माना जा रहा है कि, यह फोन गैलेक्सी F15 5G का सक्सेसर होगा। हालांकि, कंपनी की ओर से अब तक इस फोन की सटीक लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन एक टिपस्टर ने आगामी स्मार्टफोन की प्राइज रेंज और स्पेसिफिकेशन को लीक किया है।

लीक में कहा गया है कि, सैमसंग गैलेक्सी F16 मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 चिपसेट के साथ आएगा और इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम मिल सकता है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल होगा। आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी अन्य डिटेल...

Samsung Galaxy F16 की भारत में कीमत

पॉपुलर टिपस्टर देबयान रॉय (@Gadgetsdata) ने गैलेक्सी F16 की कीमत को लेकर अपनी पोस्ट में कहा है कि इस हैंडसेट के कीमत भारत में 15,000 रुपए से कम में लाया जा सकता है।

टिपस्टर के अनुसार, Galaxy F16 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलसकती है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम है जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा और एक अन्य तीसरा सेंसर शामिल है।

सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 13-मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा मिल सकता है। इसमें 8GB LPDDR4X रैम के साथ मीडियाटेक 6nm डाइमेंशन 6300 प्रोसेसर दिया जा सकता है। यह 25W तक की फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है।

Samsung Galaxy F15 की स्पेसिफिकेशन

इस फोन में 6.5-इंच फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो कि 1,080x2,340 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का शूटर शामिल है।

फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। इसमें 8GB तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ चिपसेट है। जबकि, पावर बैकअप के लिए 6,000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है।

Created On :   7 Feb 2025 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story