- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Samsung Galaxy Book 5 सीरीज इंटेल...
न्यू लैपटॉप: Samsung Galaxy Book 5 सीरीज इंटेल लूनर लेक सीपीयू के साथ भारत में हुई लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरियाई की दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग (Samsung) ने भारत में अपनी लैपटॉप सीरीज गैलेक्सी बुक 5 (Galaxy Book 5 Series) को लॉन्च कर दिया है। इस लाइनअप में कुल तीन मॉडल को बाजार में उतारा गया है। इनमें गैलेक्सी बुक 5 प्रो (Galaxy Book 5 Pro), गैलेक्सी बुक 5 प्रो 360 (Galaxy Book 5 Pro 360) और गैलेक्सी बुक 5 360 (Galaxy Book 5 360) शामिल है। लैपटॉप सीरीज नए इंटेल कोर अल्ट्रा प्रोसेसर (सीरीज 2) से लैस है जिसमें एक एनपीयू है जो एआई-आधारित फीचर्स के लिए 47 TOPS तक देने का दावा किया गया है।
गैलेक्सी बुक 5 सीरीज के लिए प्री-ऑर्डर सैमसंग डॉट कॉम, सैमसंग इंडिया स्मार्ट कैफे और चुनिंदा अधिकृत रिटेल स्टोर और ऑनलाइन पोर्टल पर लाइव हैं। इनकी बिक्री 20 मार्च से शुरू होगी। लेटेस्ट लैपटॉप की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहक गैलेक्सी बड्स 3 प्रो को 19,999 रुपए की कीमत के बजाय 2,999 रुपए में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं इस सीरीज की कीमत और स्पेसिफिकेशन...
Samsung Galaxy Book 5 सीरीज की कीमत
गैलेक्सी बुक 5 प्रो की शुरुआती कीमत 1,31,990 रुपए रखी गई है। वहीं गैलेक्सी बुक 5 प्रो 360 की कीमत 1,55,990 रुपए से शुरू होती है। जबकि, गैलेक्सी बुक 5 360 की कीमत 1,14,990 रुपए की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है।
Samsung Galaxy Book 5 सीरीज के स्पेसिफिकेशन
गैलेक्सी बुक 5 प्रो में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 14-इंच AMOLED डिस्प्ले है, जो कि 3K रिजॉल्यूशन प्रदान करता है। वहीं गैलेक्सी बुक 5 प्रो 360 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 16-इंच AMOLED डिस्प्ले है, जो समान रेजॉल्यूशन के साथ आता है। जबकि, गैलेक्सी बुक 5 360 में 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 15.6-इंच का फुल-HD AMOLED डिस्प्ले है।
गैलेक्सी बुक 5 सीरीज विंडोज 11 के साथ आती है। इन्हें इंटेल कोर अल्ट्रा 7 सीरीज सीपीयू या इंटेल कोर अल्ट्रा 5 सीरीज सीपीयू के साथ इंटेल आर्क जीपीयू के साथ कॉन्फिगर किया जा सकता है। तीनों मॉडल दो रैम ऑप्शन 16GB और 32GB के साथ आते हैं, इनमें तीन स्टोरेज ऑप्शन- 256GB, 512GB और 1TB मिलते हैं।
लूनर लेक के नए डिजाइन किए गए CPU-GPU सेटअप और NPU के बारे में दावा किया जाता है कि वे AI कंप्यूट पावर में 3 गुना वृद्धि करते हैं। वे AI सेलेक्ट और फोटो रीमास्टर सहित गैलेक्सी AI फीचर्स प्रदान करते हैं।
सैमसंग के गैलेक्सी बुक 5 प्रो में 63.1Wh की बैटरी है, जबकि गैलेक्सी बुक 5 प्रो 360 और गैलेक्सी बुक 5 360 में क्रमशः 76.1Wh और 68.1Wh की बैटरी यूनिट हैं। लाइनअप को एक बार चार्ज करने पर 25 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने के लिए विज्ञापित किया गया है।
Created On :   12 March 2025 3:00 PM IST