- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Samsung Galaxy A56 में मिल सकता है...
आगामी स्मार्टफोन: Samsung Galaxy A56 में मिल सकता है Exynos 1580 चिपसेट, कीमत भी हुई लीक
- ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है
- इन-हाउस Exynos 1580 चिपसेट मिल सकता है
- FHD+ डायनामिक AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग (Samsung) इन दिनों आगामी हैंडसेट गैलेक्सी ए 56 (Galaxy A56) पर काम कर रही है। हाल ही में इस फोन को लेकर एक टिपस्टर ने हार्डवेयर डिटेल लीक की है। जिससे पता चलता है कि, फोन को सैमसंग के इन-हाउस Exynos 1580 चिपसेट के साथ लाया जाएगा। साथ ही इसमें 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम देखने को मिल सकता है।
लीक में कहा गया है कि, Samsung Galaxy A56 को अगले साल की पहली छमाही में लॉन्च किया जा सकता है। यही नहीं टिपस्टर ने इस आगामी फोन की कीमत भी लीक की है। आइए जानते हैं इस आगामी फोन से जुड़ी अपडेट...
Samsung Galaxy A56 की लीक कीमत
हाल ही में टिपस्टर एंथनी (@TheGalox_) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर आगामी गैलेक्सी A56 के कॉन्फिगरेशन को लेकर जानकारी शेयर की है। जिसके अनुसार, फोन में 8GB, 12GB रैम विकल्प और 128GB और 256GB स्टोरेज विकल्प मिल सकते हैं। इसकी शुरुआती कीमत EUR 439 (लगभग 39,000 रुपए) होगी।
Samsung Galaxy A56 के लीक फीचर्स
लीक रिपोर्ट में कहा गया है कि, आगामी गैलेक्सी फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ फुल-HD+ डायनामिक AMOLED डिस्प्ले मिलेगी। इसमें ग्लास बैक के साथ एल्युमीनियम फ्रेम होने की उम्मीद है।
Galaxy A56 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 5-मेगापिक्सल का शूटर शामिल है। साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 12-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
आगामी फोन में Samsung का Exynos 1580 चिपसेट दिया जा सकता है। साथ ही इसे पावर देने के लिए 5,000mAh की बैटरी शामिल हो सकती है। इसमें 45W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है।
Created On :   31 Dec 2024 6:06 PM IST