आगामी स्मार्टफोन: Samsung Galaxy A36 5G कंपनी के सपोर्ट पेज पर हुआ स्पॉट, GCF सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी लिस्ट किया गया

Samsung Galaxy A36 5G कंपनी के सपोर्ट पेज पर हुआ स्पॉट, GCF सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी लिस्ट किया गया
  • ग्लोबल सर्टिफिकेशन फोरम वेबसाइट पर भी देखा गया
  • इस आगामी फोन में स्नैपड्रैगन चिपसेट होने की उम्मीद है
  • स्मार्टफोन मॉडल नंबर SM-A366B/DS के साथ स्पॉट हुआ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) इन दिनों अपने नए हैंडसेट गैलेक्सी ए36 5जी (Galaxy A36 5G) पर काम कर रही है। हाल ही में इस फोन को सैमसंग के UAE वेबसाइट पर सपोर्ट पेज पर स्पॉट किया गया है। इसके अलावा इस फोन को ग्लोबल सर्टिफिकेशन फोरम (GCF) वेबसाइट पर भी देखा गया है। इससे संकेत मिलता है फोन को जल्द लॉन्च किया जा सकता है।

माना जा रहा है कि, आगामी फोन बीते साल लॉन्च किए गए Galaxy A35 5G का सक्सेसर हो सकता है। साथ ही इसमें स्नैपड्रैगन चिपसेट होने की उम्मीद है। फिलहाल, कंपनी ने अब तक आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं की है। आइए जानते हैं फोन से जुड़ी जानकारी...

UAE वेबसाइट के सपोर्ट पेज पर स्पॉट हुआ

सैमसंग का एक स्मार्टफोन मॉडल नंबर SM-A366B/DS के साथ कंपनी की UAE वेबसाइट के सपोर्ट पेज पर देखा गया है। इसे गैलेक्सी A36 5G माना जा रहा है। हालांकि, लिस्टिंग में मॉडल नंबर के अलावा अन्य कोई जानकारी नहीं दी गई है। मॉडल नंबर डिवाइस के लिए डुअल सिम सपोर्ट का संकेत देता है।

वहीं MySmartPrice की रिपोर्ट के अनुसार, मॉडल नंबर SM-A366B/DS और SM-A366B वाले Galaxy A36 5G को GCF वेबसाइट पर देखा गया है। मॉडल नंबर में सफिक्स B से संकेत मिलता है कि मॉडल फोन का ग्लोबल वर्जन हो सकता है।

गीकबेंच पर भी आ चुका है नजर

आपको बता दें कि, इस फोन को इससे पहले गीकबेंच साइट पर भी देखा जा चुका है। इसे ऑक्टा-कोर चिपसेट और Adreno 610 GPU के साथ देखा गया था। इसमें 6GB रैम के साथ स्नैपड्रैगन 6 जनरेशन 3 चिपसेट दिया जा सकता है। फोन Android 15 के साथ आने की बात कही गई है और इसमें 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा।

Galaxy A35 5G के स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच की फुल-एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलती है। वहीं कैमरा सेटअप में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, दूसरा 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और तीसरा 5-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर के अलावा फ्रंट में 13 मेगापिक्सल सेंसर मिलता है।

गैलेक्सी A35 5G स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14-आधारित वन यूआई 6.1 पर रन करता है। इसमें 8GB तक रैम के साथ 5nm Exynos 1380 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 256GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज के अलावा 25W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है।

Created On :   6 Feb 2025 1:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story