न्यू स्मार्टफोन: Samsung Galaxy A16 5G डाइमेंशन 6300 चिपसेट के साथ हुआ लॉन्च, कीमत 18,999 रुपए से शुरू

Samsung Galaxy A16 5G डाइमेंशन 6300 चिपसेट के साथ हुआ लॉन्च, कीमत 18,999 रुपए से शुरू
  • इसे 6 जेनरेशन सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेंगे
  • 6 ईयर के सुरक्षा अपडेट के साथ लाया गया
  • इसमें IP54 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग (Samsung) ने भारत में अपना नया हैंडसेट गैलेक्सी ए16 5जी (Galaxy A16 5G) लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे 6 जेनरेशन सॉफ्टवेयर अपडेट और 6 ईयर के सुरक्षा अपडेट के साथ बाजार में उतारा है। हैंडसेट मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 SoC पर चलता है और इसमें IP54 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग दी गई है। इन सब खूबियों के साथ फोन की कीमत 20 हजार रुपए से कम रखी गई है।

Samsung Galaxy A16 5G को भारतीय बाजार में ब्लू ब्लैक, गोल्ड और लाइट ग्रीन कलर में उपलब्ध कराया गया है। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Samsung.com के अलावा ई- कॉमर्स साइट अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Samsung Galaxy A16 5G की कीमत

इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 18,999 रुपए रखी गई है, यह कीमत इसके 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं इसके 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपए है। वहीं इसकी खरीदी यदि आप एक्सिस और SBI क्रेडिट कार्ड के जरिए करते हैं तो 1,000 रुपए तक का डिस्काउंट पा सकते हैं।

Samsung Galaxy A16 5G की स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080 x 2340 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें 800 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है और इसकी डेंसिटी पीपीआई 385 है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 बेस्ड OneUI 6.1 सपोर्ट के साथ आता है। कंपनी ने पुष्टि की है कि इसे छह OS अपग्रेड और छह साल के सुरक्षा अपडेट प्राप्त होंगे। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें 8GB रैम के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 256GB तक स्टोरेज मिलती है।

Samsung Galaxy A16 5G में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 25W चार्जिंग सपोर्ट करती है। बैटरी को एक बार चार्ज करने पर 2.5 दिनों तक का प्लेबैक समय देने का दावा किया गया है।

Created On :   19 Oct 2024 5:14 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story