स्मार्ट टीवी: Samsung ने पेश की नई S85D OLED टीवी सीरीज, तीन साइज के साथ मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

Samsung ने पेश की नई S85D OLED टीवी सीरीज, तीन साइज के साथ मिलेंगे ये शानदार फीचर्स
  • 55-इंच, 65-इंच और 77-इंच डिस्प्ले का ऑप्शन है
  • ये सभी टीवी मॉडल 4K रिजॉल्यूशन प्रदान करते हैं
  • व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए पैनटोन-स्टैंडर्ड कलर्स हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग (Samsung) ने अमेरिका में अपनी नई एस85डी ओएलईडी 4के टीवी सीरीज (S85D OLED 4K TV Series) की घोषणा कर दी है। इस सीरीज में कंपनी ने कुल तीन मॉडल को पेश किया है, जो कि 55-इंच, 65-इंच और 77-इंच डिस्प्ले ऑप्शन में उपलब्ध हैं। आइए जानते हैं इस टीवी सीरीज के तीनों मॉडल की कीमत और फीचर्स...

Samsung S85D सीरीज की कीमत

सैमसंग की इस टीवी सीरीज में सबसे किफायती मॉडल 55 इंच डिस्प्ले के साथ आता है, जिसकी कीमत 1,699.99 डॉलर (लगभग 1,41,929 रुपए) रखी गई है। वहीं इसके 65 इंच मॉडल की कीमत 2,099.99 डॉलर (लगभग 1,75,325 रुपए) है, जबकि इसके 77 इंच मॉडल की कीमत 3,399.99 डॉलर (लगभग 2,83,861 रुपए) है।

Samsung S85D सीरीज के स्पेसिफिकेशंस

सैमसंग की S85D OLED TV Series में 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच डिस्प्ले दी गई है, जो कि 4K रिजॉल्यूशन प्रदान करती है। सभी मॉडल में ब्राइट और कलरफुल इमेज देखने को मिलती हैं। इसके अलावा सभी 4 HDMI पोर्ट स्टैंडर्ड-सेटिंग 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करते हैं।

कंपनी ने कहा है कि, सैमसंग OLED टीवी में ड्रामेटिक व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए "पैनटोन-स्टैंडर्ड कलर्स" के साथ-साथ "प्योर ब्लैक और ब्राइट व्हाइट" को बेहतर करते हैं। जिससे स्क्रीन पर इमेज उतनी ही अविश्वसनीय दिखें जितनी वे वास्तविक जीवन में दिखती हैं।

इस सीरीज में यूजर को टॉप-नॉच व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए NQ4 AI Gen2 प्रोसेसर दिया गया है। सैमसंग के इन टीवी में हाई लेवल QD-OLED से सभी समान अपस्केलिंग और इमेज प्रोसेसिंग बेनिफिट मिलेंगे।

गेमिंग के लिए इसमें मोशन एक्सेलेरेटर तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इस सीरीज के साथ सैमसंग के टिजेन ओएस प्लेटफार्म पर एक देशी Xbox क्लाउड गेमिंग ऐप मिलता है। सभी मॉडल में डॉल्बी एटमॉस ™ साउंड जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं।

Created On :   7 May 2024 8:10 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story