- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Redmi Note 14 और Redmi Note 14 Pro...
न्यू स्मार्टफोन: Redmi Note 14 और Redmi Note 14 Pro भारत में हुए लॉन्च, जानिए कीमत, स्पेसिफिकेशन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रेडमी (Redmi) ने भारत में अपनी लेटेस्ट नोट 14 सीरीज (Note 14 Series) को लॉन्च कर दिया है। इसके तहत कुल तीन मॉडल को बाजार में उतारा गया है। इनमें रेडमी नोट 14 (Redmi Note 14) रेडमी नोट 14 प्रो (Redmi Note 14 Pro) और रेडमी नोट 14 प्रो+ (Redmi Note 14 Pro+) शामिल हैं। फिलहाल, इस खबर में हम आपको बता रहे हैं बेस और प्रो मॉडल के बारे में। आइए जानते हैं इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...
Redmi Note 14 और Redmi Note 14 Pro की कीमत
रेडमी 14 की शुरुआती कीमत 17,999 रुपए से शुरू होती है। यह इसके 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज विकल्प के लिए है। वहीं इसके 8GB रैम+ 256GB विकल्प की कीमत 18,999 रुपए है। जबकि, 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज की कीमत 20,999 रुपए है।
जबकि, प्रो मॉडल की शुरुआती कीमत 23,999 रुपए से शुरू होती है। यह इसके 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज विकल्प के लिए है। वहीं इसके 8GB रैम+ 256GB विकल्प की कीमत 25,999 रुपए है।
Redmi Note 14 और Redmi Note 14 Pro की स्पेसिफिकेशन
दोनों हैंडसेट में 6.67 इंच की डिस्प्ले मिलती है। बेस मॉडल में फुल-HD+ और प्रो मॉडल में 1.5K रेजोल्यूशन डिस्प्ले है। Redmi Note 14 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50-मेगापिक्सल का सेंसर और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल है। इसमें 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
जबकि, प्रो मॉडल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50-मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। इसमें 20-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है।
बेस मॉडल में मीडियाटेक डाइमेंशन 7025 अल्ट्रा है, जबकि, मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 अल्ट्रा प्रोसेसर दिया गया है। पावर के लिए रेडमी नोट 14 में 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,110mAh की बैटरी है। जबकि, प्रो माूडल में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी है।
Created On :   9 Dec 2024 11:46 PM IST