स्मार्टफोन: Redmi Note 14 5G का आइवी ग्रीन कलर ऑप्शन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Redmi Note 14 5G का आइवी ग्रीन कलर ऑप्शन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
  • शुरुआती कीमत 17,999 रुपए रखी गई है
  • इसमें 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है
  • फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रेडमी (Redmi) ने अपने नोट 14 5जी (Note 14 5G) हैंडसेट का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने भारतीय बाजार में इस फोन को Ivy Green कलर वेरिएंट को उतारा है। नए कलर के अलावा फोन के स्पेसिफिकेशन या डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आपको बता दें कि, फोन को दिसंबर में टाइटन ब्लैक, फैंटम पर्पल और मिस्टिक पर्पल कलर्स में लॉन्च किया गया था।

इस फोन में 6.67-इंच की हाई-रिफ्रेश-रेट AMOLED डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल Sony LYT-600 कैमरा और Dimensity 7025-Ultra प्रोसेसर जैसे फीचर्स मिलते हैं। आइए जानते हैं नए वेरिएंट की कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Redmi Note 14 5G की कीमत और उपलब्धता

Redmi Note 14 5G Ivy Green वेरिएंट के 6GB+ रैम 128GB स्टोरेज के लिए कीमत 17,999 रुपए रखी गई है। वहीं इसके 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 18,999 रुपए, जबकि 8GB रैम+ 256GB ऑप्शन के लिए कीमत 20,999 रुपए तय की गई है।

Redmi Note 14 5G की स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67 इंच AMOLED डिस्प्ले है, जो कि 1080 x 2400 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें 2100 निट्स की पीक ब्राइटनेस और HDR10+ का सपोर्ट मिलता है। डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-600 प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और मैक्रो कैमरा शामिल है। इसमें Xiaomi की AI कम्प्यूटेशनल फोटोग्राफी AI बोकेह और डायनामिक शॉट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 14-बेस्ड HyperOS कस्टम स्किन पर काम करता है। इसमें 8GB तक रैम के साथ MediaTek Dimensity 7025-Ultra प्रोसेसर दिया गया है।

ग्राफिक्स के लिए फोन में IMG BXM-8-256 GPU दिया गया है। इसमें 256GB स्टोरेज दी गई है। फोन को पावर देने के लिए 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 5110mAh की बैटरी दी गई है।

Created On :   15 Feb 2025 10:40 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story