- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Redmi A5 के लॉन्च से पहले लीक हुई...
आगामी स्मार्टफोन: Redmi A5 के लॉन्च से पहले लीक हुई स्पेसिफिकेशन, कीमत भी सामने आई

- Redmi A5 में 6.88 इंच की HD+ डिस्प्ले है
- 32-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर दिया गया है
- इस फोन में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी रेडमी (Redmi) ने अपने नए किफायती हैंडसेट ए5 4जी (Redmi A5 4G) को बांग्लादेश में आधिकारिक तौर पर अनवील कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर इस फोन की तस्वीरें सामने आई हैं। जिससे फोन की कीमत, डिजाइन, कलर ऑप्शन और स्पेसिफिकेशन का पता चलता है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर लॉन्च की पुष्टि नहीं की है।
कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में Unisoc T7250 चिपसेट दिया जाएगा। Redmi A5 को अन्य ग्लोबल मार्केट में Poco C71 के नाम से लॉन्च किए जाने की संभावना है। आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी अपडेट...
Redmi A5 की कीमत और कलर ऑप्शन
रेडमी के नए स्मार्टफोन की कुछ तस्वीरों को फेसबुक पर एक यूजर ने पोस्ट किया है। जिससे पता चलता है कि, Redmi A5 अब बांग्लादेश में ऑफलाइन चैनलों के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध है। पोस्ट के अनुसार, हैंडसेट की शुरुआती कीमत BDT 10,999 (लगभग 7,800 रुपए) है, जो कि इसके 4GB रैम+ 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। वहीं इसके 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत BDT 12,999 (लगभग 9,200 रुपए) है। इसे ब्लैक, बेज, ब्लू और ग्रीन कलर ऑप्शन में दिखाया गया है।
Redmi A5 के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.88 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है। इसमें फ्रंट पर नॉच डिजाइन है। फोटोग्राफी के लिए फोन में AI-आधारित डुअल रियर कैमरा सेटअप है। यहां ओवल-शेप्ड दिखाई देता है। इसमें 32 मेगापिक्सल का रियर सेंसर और एक अन्य सेंसर शामिल है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में Unisoc T7250 चिपसेट दिया गया है। इसे पावर देने के लिए 5,200mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 18W चार्जिंग को सपोर्ट करता है, लेकिन रिटेल बॉक्स में 15W एडॉप्टर शामिल होने की बात कही गई है।
Created On :   18 March 2025 6:14 PM IST