न्यू स्मार्टफोन: Realme P3x 5G भारत में 50 मेगापिक्सल कैमरा और 6,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Realme P3x 5G भारत में 50 मेगापिक्सल कैमरा और 6,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
  • स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 13,999 रुपए है
  • 6.7 इंच की फुल HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है
  • f/1.8 अपर्चर वाला 50-MP का प्राइमरी सेंसर है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) ने भारत में अपनी मिडरेंज पी सीरीज (Realme P Series) को लॉन्च कर दिया है। लाइनअप में कुल दो मॉडल पी3एक्स 5जी (Realme P3x 5G) और पी3एक्स प्रो 5जी (Realme P3x Pro 5G) शामिल हैं। दोनों हैंडसेट Android 15 पर चलते हैं, साथ ही कंपनी के Realme UI 6.0 यूजर इंटरफेस पर चलते हैं और इनमें 6,000mAh बैटरी दी गई है।

फिलहाल, इस खबर में हम बात कर रहे हैं वेनिला मॉडल की, जिसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 6400 चिपसेट मिलता है। स्मार्टफोन को लूनर सिल्वर, मिडनाइट ब्लू और स्टेलर पिंक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Realme P3x 5G की कीमत और उपलब्धता

इस स्मार्टफोन को 13,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन की है। वहीं इसके 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन की कीमत 14,999 रुपए तय की गई है। यह देश में 28 फरवरी को रियलमी वेबसाइट और फ्लिपकार्ट के माध्यम से उपलब्ध होगा।

Realme P3x 5G के स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.7 इंच की फुल HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1,080x2,400 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें 950 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 396 ppi डेंसिटी है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा ​सेटअप दिया गया है। इसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और दूसरा f/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

हैंडसेट Realme UI 6.0 पर चलता है, जो Android 15 पर आधारित है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें 8GB रैम के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 6400 चिपसेट दिया गया है। इसमें 128GB तक की इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।

फोन को पावर देने के लिए 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हैंडसेट USB टाइप-C पोर्ट के साथ 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ और GPS कनेक्टिविटी के लिए सपोर्ट देता है।

Created On :   18 Feb 2025 3:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story