आगामी स्मार्टफोन: Realme P3 Pro अगले हफ्ते होगा लॉन्च, कंंपनी ने डिजाइन किया टीज

Realme P3 Pro अगले हफ्ते होगा लॉन्च, कंंपनी ने डिजाइन किया टीज
  • GT बूस्ट गेमिंग तकनीक से लैस होगा
  • डिस्प्ले, चिपसेट और बैटरी की पुष्टि
  • नेबुला डिजाइन के साथ आएगा फोन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) भारत में अपना नया हैंडसेट पी3 प्रो 5G (Realme P3 Pro 5G) लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस फोन को अगले हफ्ते बाजार में उतारा जाएगा। इससे पहले ही कंपनी ने फोन की डिस्प्ले, चिपसेट और बैटरी डिटेल्स सहित कई प्रमुख स्पेसिफिकेशन की पुष्टि कर दी है। आगामी स्मार्टफोन के कलर ऑप्शन का भी खुलासा किया गया है।

फोन को GT बूस्ट गेमिंग तकनीक से लैस होने के लिए टीज किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह "कस्टमाइज्ड BGMI (बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया) परफोर्मेंस" प्रदान करेगा। साथ ही कहा है कि, हैंडसेट "ग्लो इन द डार्क डिजाइन" के साथ आएगा। आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी अन्य डिटेल...

Realme P3 Pro का डिजाइन

कंपनी ने एक प्रेस रिलीज में पुष्टि की है कि Realme P3 Pro "नेबुला डिजाइन" के साथ आएगा, जिसमें सेल्यूलॉइड टेक्सचर है। यह "ल्यूमिनस कलर-चेंजिंग फाइबर" से लैस है जो लाइट को ऑब्जर्व्ड करता है और अंधेरे में चमकता है। यूजर्स के लिए पकड़ को बेहतर बनाने के लिए "42-डिग्री गोल्ड कर्वेचर" का दावा किया गया है।

कलर ऑप्शन और उपलब्धता

Realme P3 Pro को देश में तीन एक्सक्लूसिव कलर ऑप्शन- गैलेक्सी पर्पल, नेबुला ग्लो और सैटर्न ब्राउन में पेश किया जाएगा। फोन के आधिकारिक लैंडिंग पेज पर जारी टीजर के अनुसार, हैंडसेट धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP66+IP68+IP69 रेटिंग के साथ आएगा और यह 7.99mm पतला होगा।

Realme P3 Pro की प्रमुख स्पेसिफिकेशन

Realme ने पहले पुष्टि की थी कि, फोन में सेगमेंट का पहला क्वाड-कर्व्ड एजफ्लो डिस्प्ले दिया जाएगा। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.68 इंच वाला डिस्प्ले मिलेगी, जो 1.5K रेजॉल्यूशन प्रदान करेगा। इसमें 1,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी।

बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जनरेशन 3 प्रोसेसर मिलेगा। कंपनी के अनुसार, फोन का अंतूतू स्कोर 8 लाख के आसपास है। कंपनी ने Krafton के साथ GT बूस्ट गेमिंग तकनीक का को-इवोल्यूशन किया है।

पावर बैकअप के लिए फोन में 6000mAh बैटरी मिलेगी, जो कि 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट के साथ आएगी। कंपनी का दावा है कि फोन केवल 24 मिनट में ही 0-100 प्रतिशत चार्ज हो जाएगा। फोन 4 साल की बैटरी हेल्थ गारंटी के साथ आएगा।

Created On :   11 Feb 2025 11:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story