न्यू स्मार्टफोन: Realme Neo 7 SE मीडियाटेक डाइमेंशन 8400-मैक्स चिपसेट के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत, स्पेसिफिकेशन

Realme Neo 7 SE मीडियाटेक डाइमेंशन 8400-मैक्स चिपसेट के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत, स्पेसिफिकेशन
  • इसमें 50-मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर दिया गया है
  • Neo 7 SE में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है
  • इस स्मार्टफोन में 7,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी (Realme)ने घरेलू बाजार में अपने दो नए हैंडसेट नियो 7 एसई (Realme Neo 7 SE) और नियो 7 एक्स (Realme Neo 7x) को लॉन्च कर दिया है। फिलहालह, इस खबर में हम बात कर रहे हैं Neo 7 SE की जिसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 8400-मैक्स चिपसेट दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 50-मेगापिक्सल के मुख्य सेंसर के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप है।

Realme Neo 7 SE को धूल और पानी से बचाव के लिए IP69 + IP69 + IP66 रेटिंग प्राप्त है। यह वर्तमान में चीन में ब्लू मेचा, डार्क आर्मर्ड कैवेलरी और व्हाइट विंग्ड गॉड ऑफ वॉर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Realme Neo 7 SE की कीमत

इस स्मार्टफोन को CNY 1,799 (लगभग 22,000 रुपए) की शुरुआती कीमत में बाजार में लाया गया है। यह कीमत इसके 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। वहीं इसके 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,899 (लगभग 23,000 रुपए), 12GB रैम+ 512GB स्टोरेज वेरिएंट CNY 2,199 (लगभग 26,000 रुपए) जबकि, 16GBरैम+ 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,499 (लगभग 30,000 रुपए) है।

Realme Neo 7 SE के स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.78 इंच की 1.5K 8T LTPO डिस्प्ले दी गई है, जो कि 6,000nits पीक ब्राइटनेस, 450ppi पिक्सल डेनसिटी के साथ आती है। इसका टच सैंपलिंग रेट 2,600Hz है और DCI-P3 कलर गैमट का 100 प्रतिशत कवरेज देने के लिए कहा गया है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें OIS सपोर्ट वाला 50-मेगापिक्सल का Sony IMX882 कैमरा और 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी अल्ट्रावाइड-एंगल कैमरा शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Realme Neo 7 SE Android 15 पर आधारित Realme UI 6.0 पर काम करता है। इसमें बेहतर परफोर्मेंस के लिए 16GB तक रैम के साथ MediaTek Dimensity 8400-Max चिपसेट दिया गया है। इसे 512GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

हैंडसेट में एयरफ्लो कोल्ड फ्रंट कूलिंग सिस्टम और थर्मल मैनेजमेंट के लिए 7,700mm स्क्वायर VC हीट डिसिपेशन एरिया है। वहीं पावर बैकअप के लिए फोन में 7000mAh की बैटरी है, जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हैंडसेट में OReality ऑडियो साउंड इफेक्ट और हाई-रेज ऑडियो सर्टिफिकेशन के साथ डुअल स्पीकर दिए गए हैं। वहीं धूल और पानी के से बचाव के लिए यह फोन IP69 + IP68 + IP66 रेटिंग को पूरा करता है।

Created On :   26 Feb 2025 4:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story