आगामी स्मार्टफोन: Realme GT 7 Pro रेसिंग एडिशन गीकबेंच पर आया नजर, इसी महीने ​हो सकता है लॉन्च

Realme GT 7 Pro रेसिंग एडिशन गीकबेंच पर आया नजर, इसी महीने ​हो सकता है लॉन्च
  • इसकी सटीक लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की है
  • मॉडल नंबर RMX5090 के साथ नजर आया है
  • इसमें स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट मिल सकता है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन मेकर ​कंपनी रियलमी (Realme) ने बीते नवंबर 2024 में जीटी 7 प्रो (GT 7 Pro) को लॉन्च किया था। वहीं अब कंपनी इसके बेहतर परफोर्मेंस और गेमिंग अनुभव वाले मॉडल पर काम कर रही है। इसका नाम जीटी 7 प्रो रेसिंग एडिशन (GT 7 Pro Racing Edition) है। हाल ही में इस हैंडसेट को बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है।

माना जा रहा है कि, कंपनी Realme GT 7 Pro को इसी महीने में लॉन्च कर सकती है। हालांकि, रियलमी ने अब तक इसकी सटीक लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की है। वहीं इस फोन के भारतीय बाजार में आने की पुष्टि भी नहीं हुई है। आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी जानकारी...

आगामी फोन गीकबेंच पर आया नजर

रियलमी का आगामी पावरफुल हैंडसेट मॉडल नंबर RMX5090 के साथ गीकबेंच पर नजर आया है। यह Realme GT 7 Pro Racing Edition होने की उम्मीद है। फोन ने सिंगल और मल्टी-कोर टेस्ट में क्रमशः 2,904 और 8,976 अंक हासिल किए। कहा जा रहा है कि इसमें 16GB रैम के साथ स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट मिलेगा। हैंडसेट के Android 15 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलने की उम्मीद है।

TENAA सर्टिफिकेशन साइट पर भी देखा गया

इससे पहले, Realme RMX5090 हैंडसेट को चीन की 3C और TENAA सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया था। हैंडसेट में 1.5K रेजोल्यूशन वाला 6.78-इंच का डिस्प्ले और ऑक्टा-कोर चिपसेट होने की बात कही गई है। वहीं रियर कैमरा सेटअप 50-मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 16-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर हो सकता है।

Realme GT 7 Pro रेसिंग एडिशन

आपको बता दें कि, हाल ही में रियलमी की ओर से एक Weibo पोस्ट में इस बात की पुष्टि की गई कि Realme GT 7 Pro रेसिंग एडिशन इस साल फरवरी में चीन में लॉन्च होगा। हालांकि, कंपनी ने इस हैंडसेट से जुड़े किसी भी फीचर्स या स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं दी है।

लेकिन, Realme के वाइस प्रेसिडेंट Xu Qi Chase के एक Weibo पोस्ट से पता चला है कि कंपनी बेहतर परफॉरमेंस, बढ़ी हुई बैटरी लाइफ और बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस के साथ-साथ "बेहतर क्वालिटी-प्राइस रेशियो" वाले फ्लैगशिप हैंडसेट पर काम कर रही है।

Created On :   6 Feb 2025 12:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story