आगामी स्मार्टफोन: Realme GT 7 इसी महीने मीडियाटेक डाइमेंशन 9400+ चिपसेट के साथ होगा लॉन्च, कंपनी ने की पुष्टि

Realme GT 7 इसी महीने मीडियाटेक डाइमेंशन 9400+ चिपसेट के साथ होगा लॉन्च, कंपनी ने की पुष्टि
  • फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 9400+ चिपसेट मिलेगा
  • हैंडसेट के लिए एक माइक्रोसाइट वर्तमान में लाइव है
  • Realme GT 7 GT परफॉर्मेंस इंजन 2.0 से लैस होगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) इस महीने के अंत में अपना नया हैंडसेट रियलमी जीटी 7 (Realme GT 7) लॉन्च करने वाली है। हाल ही में कंपनी ने इसकी पुष्टि करते हुए इसमें यूज किए जाने वाले प्रोसेसर की जानकारी शेयर की है। हालांकि इसकी लॉन्च डेट की घोषणा होना बाकी है। जिसके अनुसार, फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 9400+ चिपसेट मिलेगा। माना जा रहा है कि, आगामी फोन बीते साल जुलाई में लॉन्च किए गए Realme GT 6 का सक्सेसर होगा।

Realme GT 7 की लॉन्च की पुष्टि

रियलमी ने Weibo पोस्ट के माध्यम से Realme GT 7 के लॉन्च की पुष्टि की है। कंपनी ने अब तक सटीक लॉन्च डेट की पुष्टि नहीं की है। कंपनी की इस पोस्ट से पता चलता है कि, फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 9400+ चिपसेट दिया जाएगा। हैंडसेट के लिए एक आधिकारिक माइक्रोसाइट वर्तमान में लाइव है।

जू क्यू चेस ने किया दावा

रियलमी के उपाध्यक्ष जू क्यू चेस ने एक अन्य वीबो पोस्ट में दावा किया कि Realme GT 7 GT परफॉर्मेंस इंजन 2.0 से लैस होगा, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह 3nm चिपसेट के परफोर्मेंस को बेहतर बनाता है। यह कई AI-सपोर्ट फीचर्स के साथ आएगा। अधिकारी ने कहा कि हैंडसेट "अनप्रेसिडेंटेड कूलिंग सॉल्यूशन, इंडस्ट्री- लीडिंग इंडोर्स कॉम्बिनेशन" के साथ-साथ हाई फ्रेम रेट स्टेबलाइजेशन प्रदान करेगा।

Realme GT 7 की लीक डिटेल

आपको बता दें कि, बीते दिनों एक लीक सामने आई थी, जिसमें कहा गया था कि Realme GT 7 में संभवतः 7,000mAh या उससे अधिक क्षमता वाली बैटरी होगी। साथ ही इसमें 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने की उम्मीद है। हैंडसेट में एक फ्लैट डिस्प्ले मिल सकती है।

Realme GT 6 की स्पेसिफिकेशन

चीन में बीते साल जुलाई में लॉन्च हुए इस फोन में 6.78 की BOE S1+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है। कैमरा सेटअप में OIS के साथ 50 मेगापिक्सल Sony IMX890 सेंसर और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस शामिल है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें AI पोर्टल, AI कॉल सारांश, AIGC और बहुत कुछ जैसे कई AI फीचर मिलते हैं। फोन में 6GB तक रैम के साथ स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है। 1TB तक की स्टोरेज के अलावा बैकअप के लिए इसमें 5,800mAh की बैटरी मिलती है, जो कि 120W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Created On :   3 April 2025 1:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story