आगामी स्मार्टफोन: Realme 14T जल्द हो सकता है लॉन्च, डिजाइन रेंडर और स्पेसिफिकेशन हुए लीक

Realme 14T जल्द हो सकता है लॉन्च, डिजाइन रेंडर और स्पेसिफिकेशन हुए लीक
  • फोन को सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया था
  • फोन के कलर ऑप्शन, रैम और स्टोरेज वेरिएंट लीक हुए
  • डिजाइन रेंडर ब्लैक, ग्रीन और पर्पल शेड में शेयर किए हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) इन दिनों अपने नए हैंडसेट पर काम कर रही है। इसका नाम रियलमी 14टी (Realme 14T) है, जो हाल ही में ऑनलाइन रिटेल लिस्टिंग में दिखाई दिया है। यहां हैंडसेट के डिजाइन और मुख्य स्पेसिफिकेशन की झलक मिली है। इससे पहले फोन को सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया था। वहीं एक लीक में फोन के कलर ऑप्शन, रैम और स्टोरेज वेरिएंट का पता चला है। इस फोन को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी अन्य जानकारी...

Realme 14T की डिजाइन

91Mobiles की एक रिपोर्ट के अनुसार, Realme 14T के डिजाइन रेंडर ब्लैक, ग्रीन और पर्पल शेड में शेयर किए हैं, जो डिलीट हो चुकी रिटेलर लिस्टिंग में दिखाई दिए थे। हैंडसेट को पहले लाइटनिंग पर्पल, माउंटेन ग्रीन और ओब्सीडियन ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किए जाने की बात कही गई थी।

Realme 14T में रियर पैनल के ऊपरी बाएं कोने पर एक रेक्टेंगल रियर कैमरा मॉड्यूल दिखाई देता है। इसमें एक LED फ्लैश यूनिट के साथ दो कैमरा सेंसर लगे हुए नजर आ रहे हैं। ध्यान से देखने पर यहां "50MP" उकरा हुआ नजर आता है। कहा जा सकता है कि, स्मार्टफोन 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी रियर सेंसर से लैस होगा।

Realme 14T में पतले बेजल के साथ एक फ्लैट डिस्प्ले और फ्रंट कैमरा रखने के लिए ऊपर की तरफ एक सेंटर्ड होल-पंच स्लॉट दिखाई देता है। वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दाएं किनारे पर दिखाई देते हैं। जबकि, निचले किनारे पर USB टाइप-C पोर्ट, स्पीकर ग्रिल, माइक और एक सिम ट्रे स्लॉट दिखाई देता है।

Realme 14T के फीचर

रियलमी इस नए स्मार्टफोन को AliExpress Russia पर भी लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग से हैंडसेट के कई अहम फीचर का पता चलता है। इसमें 6.6 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले मिल सकती है, जो 1,080x2,340 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करेगी। इसमें 50-मेगापिक्सल का मुख्य रियर कैमरा और 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।

लिस्टिंग के अनुसार, फोन में 100W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,080mAh की बैटरी मिल सकती है। वहीं धूल और पानी से बचाव के लिए इसमें IP68 और IP69 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग मिलने की उम्मीद है।

इस हैंडसेट में 5G और NFC कनेक्टिविटी सपोर्ट होने की संभावना है। जबकि, सुरक्षा के लिए, फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है। हैंडसेट के Android 15-आधारित Realme UI 6.0 के साथ आने की उम्मीद है।

Created On :   25 March 2025 4:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story