- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Realme 14 Pro 5G सीरीज में मिलेगा...
आगामी स्मार्टफोन: Realme 14 Pro 5G सीरीज में मिलेगा 50-मेगापिक्सल टेलीफोटो सेंसर, कंपनी ने की पुष्टि
- फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम मिलेगा
- 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलेगा
- 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शूटर मिलेगा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी रियलमी (Realme) इस महीने अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज 14 प्रो 5जी (14 Pro 5G Series) को लॉन्च करने जा रही है। सीरीज में कुल दो मॉडल रियलमी 14 प्रो (Realme 14 Pro) और रियलमी 14 प्रो प्लस (Realme 14 Pro+) शामिल होंगे। हालांकि, कंपनी ने अब तक आगामी लाइनअप की लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की है। लेकिन, लॉन्च से पहले कंपनी ने डिजाइन एलीमेंट जानकारी दी गई है।
इसके अलावा रियलमी आगामी सीरीज के फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन का खुलासा भी लगातार कर रही है। फिलहाल, कंपनी ने आने वाले मॉडल के कुछ कैमरा फीचर्स की पुष्टि की है। आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी अपडेट...
Realme 14 Pro 5G सीरीज कैमरा डिटेल
कंपनी ने एक प्रेस रिलीज में पुष्टि है की कि आने वाले 14 Pro 5G सीरीज के फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम मिलेगा। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और f/1.88 अपर्चर के साथ 50-मेगापिक्सल का Sony IMX896 प्राइमरी सेंसर और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शूटर शामिल होगा।
कैमरा सेटअप में टेलीफोटो लेंस के साथ 1/2-इंच 50-मेगापिक्सल का सोनी IMX882 सेंसर भी होगा। कहा जाता है कि यह 3x ऑप्टिकल जूम, 6x लॉसलेस जूम और 120x डिजिटल जूम को सपोर्ट करता है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए सीरीज में 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा।
इसके अलावा कंपनी ने खुलासा किया कि Realme 14 Pro 5G सीरीज के कैमरा सेटअप के साथ "मैजिकग्लो ट्रिपल फ्लैश" सिस्टम होगा जिसमें किसी भी दिए गए एनवायरनमेंट में "लगातार और रिलायबल इल्युमिनेशन इंश्योर करने" के लिए तीन रियर फ्लैश यूनिट शामिल हैं।
Realme 14 Pro 5G सीरीज के प्रमुख फीचर्स
आपको बता दें कि, कंपनी ने हाल ही में पुष्टि की है कि Realme 14 Pro 5G सीरीज स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 चिपसेट और 6,000mAh की बैटरी के साथ आएगी। सीरीज में 1.6mm बेज़ल, 42-डिग्री कर्वेचर, 93.8 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 3,840Hz PWM डिमिंग रेट के साथ क्वाड-कर्व्ड 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिलेगी।
फोन पर्ल व्हाइट और साबर ग्रे शेड्स में पेश किए जाएंगे। साथ ही पानी और धूल प्रतिरोध के लिए IP66, IP68 और IP69 रेटिंग होगी। हैंडसेट फ्लिपकार्ट और Realme India ई-स्टोर के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।
Created On :   3 Jan 2025 2:12 PM IST