- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Poco X7 Pro 5G के लॉन्च से पहले...
आगामी स्मार्टफोन: Poco X7 Pro 5G के लॉन्च से पहले बैटरी साइज का हुआ खुलासा, कई फीचर्स भी सामने आए
- स्मार्टफोन को 9 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा
- X7 Pro 5G में 6,500mAh की बैटरी मिलेगी
- LPDDR5x रैम, UFS 4.0 ऑनबोर्ड स्टोरेज होगी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टेक कंपनी शाओमी (Xiaomi) की सब- ब्रांड पोको (Poco) नए साल में अपने लेटेस्ट हैंडसेट एक्स 7 प्रो 5जी (X7 Pro 5G) को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस स्मार्टफोन को 9 जनवरी को बेस मॉडल पोको एक्स 7 5जी (Poco X7 5G) के साथ लॉन्च किया जाएगा। लेकिन, लॉन्च से पहले प्रो मॉडल की बैटरी साइज का खुलासा हो गया है।
दरअसल, कंपनी ने Poco X7 Pro 5G को भारत में फ्लिपकार्ट के जरिए उपलब्ध कराए जाने की पुष्टि कंपनी ने की है। इसको लेकर कंपनी ने डिजाइन टीज किया है। आपको बता दें कि, इससे पहले कंपनी ने प्रो मॉडल के चिपसेट डिटेल का खुलासा किया था। आइए जानते हैं Poco X7 Pro 5G से जुड़ी अपडेट...
Poco X7 Pro 5G की बैटरी साइज
इस आगामी स्मार्टफोन को लेकर पोको ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया है। जिसमें पुष्टि की गई है कि, Poco X7 Pro 5G में 6,500mAh की बैटरी होगी। वहीं हैंडसेट को लेकर Flipkart (ऐप) माइक्रोसाइट पर एक प्रमोशनल पोस्टर देखने को मिला है। जिससे पता चलता है कि, आगामी फोन 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा यह पुष्टि की गई है कि यह LPDDR5x रैम, UFS 4.0 ऑनबोर्ड स्टोरेज, AI टेंप्रचर कंट्रोल और "वाइल्डबूस्ट ऑप्टिमाइजेशन 3.0" के सपोर्ट के साथ आएगा।
चिपसेट की पुष्टि
आपको बता दें कि, इससे पहले जारी की गई पोस्ट में पुष्टि की गई थी कि, हैंडसेट मीडियाटेक डाइमेंशन 8400-अल्ट्रा चिपसेट के साथ आएगा। इसके अलावा फोन के डिज़ाइन टीजर से पता चलता है कि इसमें 50-मेगापिक्सल का OIS-सपोर्ट वाला डुअल रियर कैमरा सिस्टम मिलेगा। इसके प्राइमरी कैमरे में Sony IMX882 सेंसर मिल सकता है।
कब होगा लॉन्च
Poco X7 Pro 5G को भारत में 9 जनवरी को शाम 5:30 बजे पर लॉन्च करने की पुष्टि की गई है। ग्लोबल मार्केट में Poco ने उसी दिन अनावरण किए जाने वाले Poco X7 Pro Iron Man Edition के लॉन्च को भी टीज किया है।
Created On :   2 Jan 2025 1:30 PM IST