- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Poco X7 Pro 5G डाइमेंशन 8400...
न्यू स्मार्टफोन: Poco X7 Pro 5G डाइमेंशन 8400 अल्ट्रा चिपसेट के साथ हुआ भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
- इसमें 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है
- पावर के लिए 6,550mAh की बैटरी है
- 20-MP का सेल्फी शूटर दिया गया है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको (Poco) ने भारतीय बाजार में एक्स 7 5जी सीरीज (Poco X7 5G Series) को लॉन्च कर दिया है। इस लाइनअप में एक्स 7 प्रो 5G (Poco X7 Pro 5G) खास है। इस हैंडसेट में डाइमेंशन 8400 अल्ट्रा चिपसेट, 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,550mAh की बैटरी और 20-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर के साथ कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। आए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...
Poco X7 Pro 5G की भारत में कीमत और कलर ऑप्शन
इस स्मार्टफोन को 26,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं इसके 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज की कीमत 28,999 रुपए है। इसे नेबुला ग्रीन, ओब्सीडियन ब्लैक और पोको येलो कलर में पेश किया गया है।
Poco X7 Pro 5G की स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.73 इंच की 1.5K फ्लैट AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1220 x 2712 पिक्स्ल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 3,200nits पीक ब्राइटनेस लेवल है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50-मेगापिक्सल का Sony LYT-600 मुख्य सेंसर और 8-मेगापिक्सल के अल्ट्रावाइड शूटर दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
फोन में AI-सपोर्ट इमेजिंग, फोटो एडिटिंग और Poco AI नोट्स जैसे अन्य परफोर्मेंस-बढ़ाने वाले टूल मिलते हैं। यह फोन एंड्रॉयड 15-आधारित हाइपरओएस 2.0 पर चलता है। इसमें बेहतर परफोर्मेंस के लिए 12GB LPDDR5X रैम के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 8400 अल्ट्रा चिपसेट दिया गया है। इसमें 256GB की UFS 4.0 स्टोरेज का सपोर्ट है।
पावर बैकअप के लिए फोन में 90W हाइपरचार्ज सपोर्ट के साथ 6,550mAh की बैटरी दी गई है, जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह 47 मिनट में फोन को शून्य से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर देती है। हैंडसेट धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP66+IP68+IP69 रेटिंग के साथ आता है।
Created On :   10 Jan 2025 7:21 PM IST