आगामी स्मार्टफोन: Poco X7 5G के स्पेसिफिकेशन हुए लीक, मिल सकता है मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 अल्ट्रा चिपसेट

Poco X7 5G के स्पेसिफिकेशन हुए लीक, मिल सकता है मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 अल्ट्रा चिपसेट
  • फोन में 1.5K रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले मिल सकती है
  • मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 अल्ट्रा प्रोसेसर हो सकता है
  • 50-मेगापिक्सल का मुख्य रियर कैमरा मिल सकता है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको (Poco) के आगामी हैंडसेट एक्स 7 5जी (X7 5G) को लेकर बीते कुछ दिनों से लगातार लीक खबरें सामने आ रही हैं। वहीं ताजा लीक में इस फोन के स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन सामने आए हैं। जिसके अनुसार, फोन में 1.5K रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले और मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 अल्ट्रा प्रोसेसर दिया जाएगा। हालांकि, अब तक फोन को लेकर कंपनी द्वारा कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

पोको के इस आगामी स्मार्टफोन के कई सारे फीचर्स Redmi Note 14 Pro 5G की तरह मिलने की संभावना है, जिसे हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया था। बता दें कि, X7 5G फोन Poco X6 का सक्सेसर होगा, जिसे स्नैपड्रैगन चिपसेट के साथ बाजार में उतारा गया था। आइए जानते हैं इस फोन के लीक स्पेसिफिकेशन...

Poco X7 5G के ली स्पेसिफिकेशन

टिपस्टर पारस गुगलानी ने Poco X7 5G के ग्लोबल वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन शेयर किए हैं। टिप्स्टर के अनुसार, आने वाले पोको फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67 इंच AMOLED डिस्प्ले मिलेगी, जो कि 1.5K रेजोल्यूशन और HDR10+ सर्टिफिकेशन के साथ आएगी। स्क्रीन में TÜV रीनलैंड आई केयर सर्टिफिकेशन और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 कोटिंग होने की बात कही गई है।

हैंडसेट में OIS सपोर्ट और 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 50-मेगापिक्सल का मुख्य रियर कैमरा सेंसर होने की बात कही गई है। जब​कि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 20-मेगापिक्सल का सेंसर हो सकता है। कहा जा रहा है कि फोन में AI फीचर दिए जाएंगे, जिसमें AI इमेज एक्सपेंशन, AI फिल्म और फोटो एडिटिंग के लिए AI इरेज प्रो शामिल हैं।

इस आगामी फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 7300-अल्ट्रा प्रोसेसर मिलने की बात कही गई है, जिसमें 12GB तक रैम और 512GB स्टोरेज हो सकती है। चिपसेट को AnTuTu पर 7,04,404 स्कोर मिलने की बात कही गई है और हैंडसेट वर्चुअल रैम एक्सपेंशन फीचर को सपोर्ट कर सकता है।

पोको X7 5G में 45W टर्बो चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,110mAh की बैटरी मिल सकती है। बैटरी यूनिट 1,600 चार्जिंग साइकल तक की पेशकश कर सकती है। इसके अलावा, हैंडसेट में धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP68 रेटिंग होने की बात कही गई है।

Created On :   23 Dec 2024 8:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story