आगामी स्मार्टफोन: Poco F7 Ultra स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट और 16GB रैम के साथ गीकबेंच AI पर हुआ स्पॉट

Poco F7 Ultra स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट और 16GB रैम के साथ गीकबेंच AI पर हुआ स्पॉट
  • मॉडल नंबर Xiaomi 24122RKC7G के साथ देखा गया
  • ऑक्टा-कोर क्वालकॉम चिपसेट के साथ लिस्ट किया है
  • इसमें 6.67-इंच 2K AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको (Poco) इन दिनों अपने एक नए हैंडसेट पर काम रही है। यह फोन एफ सीरीज के तहत लाया जाएगा, जिसका नाम एफ 7 अल्ट्रा (Poco F7 Ultra) है। इस फोन को चुनिंदा वैश्विक बाजारों में लॉन्च किए जाने की संभापना है। हाल ही में इस फोन को गीकबेंच AI पर देखा गया है। इससे फोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी मिली है।

मीडिया रिपोर्ट में इस आगामी फोन को Redmi K80 Pro और बेस Redmi K80 का रीब्रांडेड वर्जन होने की बात कही जा रही है, जिन्हें नवंबर 2024 में चीन में लॉन्च किया गया था। आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी अपडेट...

Poco F7 Ultra की गीकबेंच AI लिस्टिंग

इस स्मार्टफोन का ग्लोबल वेरिएंट गीकबेंच AI पर मॉडल नंबर Xiaomi 24122RKC7G के साथ देखा गया है। इसे एड्रेनो 830 GPU और ऑक्टा-कोर क्वालकॉम चिपसेट के साथ लिस्ट किया गया है, जिसमें छह कोर 3.53GHz पर और दो प्राइम कोर 4.32GHz पर क्लॉक करते हैं, जो स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से मेल खाता है।

लिस्टिंग के अनुसार, Poco F7 Ultra ने क्रमशः सिंगल प्रिसिशन और हाफ प्रिसिशन टेस्ट में 2,667 और 2,645 अंक हासिल किए हैं। लिस्टिंग से यह भी पता चलता है कि Poco F7 Ultra 16GB रैम को सपोर्ट करेगा।

Poco F7 Ultra के प्रमुख स्पेसिफिकेशन

Poco F7 Ultra में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच 2K AMOLED डिस्प्ले, 3,200 निट्स की पीक ब्राइटनेस और HDR10+ और डॉल्बी विजन सपोर्ट हो सकता है। यह फोन इसके Android 15 के साथ आ सकता है, जिसके ऊपर हाइपरओएस 2.0 स्किन मिल सकता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में 50-मेगापिक्सल का OIS-सपोर्टेड मेन रियर सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2.5x ऑप्टिकल जूम के साथ 50-मेगापिक्सल का फ्लोटिंग टेलीफोटो लेंस मिल सकता है। फोन में 20-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर भी हो सकता है। इसमें 120W और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी हो सकती है।

Created On :   8 March 2025 4:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story