- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Poco F7 Ultra और F7 Pro के रेंडर और...
आगामी स्मार्टफोन: Poco F7 Ultra और F7 Pro के रेंडर और कलर ऑप्शन हुए लीक, जानिए क्या है अपडेट

- पोको F7 अल्ट्रा, ब्लैक और यलो कलर ऑप्शन में आएगा
- पोको F7 प्रो संभवतः ब्लैक, ब्ले और ग्रे शेड में आएगा
- रियर कैमरा मॉड्यूल Redmi K80 लाइनअप के समान हैं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको (Poco) ग्लोबल मार्केट में अपनी नई हैंडसेट सीरीज लॉन्च करने की तैयारी में है। अब तक सामने आई लीक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी पोको F7 अल्ट्रा (Poco F7 Pro) और F7 प्रो (F7 Ultra) को बाजार में लाने वाली है। दोनों ही स्मार्टफोन को अगले हफ्ते लॉन्च किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि, आगामी हैंडसेट Redmi K80 और K80 Pro की रीबेज वर्जन होंगे।
आधिकारिक पुष्टि से पहले, पोको हैंडसेट के रेंडर और कलर ऑप्शन सामने आए हैं। रेंडर से फोन की डिजाइन का पता चलता है। इसके अलावा दोनों हैंडसेट की संभावित कीमतें भी लीक हो गई हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, वेनिला पोको F7 को भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
Poco F7 सीरीज डिजाइन, कलर ऑप्शन
पोको के आने वाले फोन F7 प्रो और F7 अल्ट्रा के डिजाइन को टिपस्टर पारस गुगलानी (@Passionategeekz) ने एक पोस्ट के जरिए शेयर किया है। पोको F7 अल्ट्रा को ब्लैक और यलो कलर ऑप्शन में पेश किए जाने की उम्मीद है, जबकि पोको F7 प्रो संभवतः ब्लैक, ब्ले और ग्रे शेड में आएगा।
बात करें डिजाइन की तो, हैंडसेट पैनल के ऊपरी बाएं हिस्से में एक गोलाकार रियर कैमरा मॉड्यूल के साथ दिखाई देते हैं, जो Redmi K80 लाइनअप मॉडल के समान है। फोन में कैमरा आइलैंड के भीतर तीन सेंसर लगे हुए नजर आते हैं। कैमरा मॉड्यूल के बगल में एक होरिजेंटल टैबलेट के आकार का एलईडी फ्लैश सेटअप रखा गया है।
वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दाएं फ्रेम पर दिखाई देते हैं। दोनों फोन के डिस्प्ले में एक समान, पतले बेजेल और फ्रंट कैमरा रखने के लिए टॉप पर एक केंद्रित होल-पंच स्लॉट दिखाई देता है।
Poco F7 सीरीज की संभावित कीमत
Passionategeekz की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Poco F7 Pro की कीमत चुनिंदा यूरोपीय बाजारों में 12GB रैम+ 512GB स्टोरेज विकल्प के लिए EUR 599 (लगभग 56,600 रुपए) हो सकती है। वहीं अल्ट्रा वर्जन की कीमत 16GB रैम+ 512GB वेरिएंट के लिए EUR 799 (लगभग 75,500 रुपए) हो सकती है।
Created On :   17 March 2025 6:06 PM IST