- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Poco F7 Pro स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 3...
न्यू स्मार्टफोन: Poco F7 Pro स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 3 चिपसेट के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

- पावर के लिए 6,000mAh की बैटरी दी गई है
- 6.67 इंच की WQHD+ फ्लो AMOLED डिस्प्ले है
- ब्लैक, ब्लू और सिल्वर कलर ऑप्शन में मिलेगा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको (Poco) ने चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में अपनी नई हैंडसेट एफ सीरीज (F Series) को लॉन्च कर दिया है। इसके तहत कुल मॉडल को पेश किया गया है। इसमें पोको एफ7 प्रो (Poco F7 Pro) और पोको एफ 7 अल्ट्रा (Poco F7 Ultra) शामिल है। प्रो मॉडल में स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 3 चिपसेट दिया गया है। साथ ही पावर के लिए 6,000mAh की बैटरी दी गई है।
इसे ब्लैक, ब्लू और सिल्वर कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। बात करें कीमत की तो, यह 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज मॉडल के साथ $449 (लगभग 38,000 रुपए) की शुरुआती प्राइज के साथ पेश किया गया है। वहीं इसके 12GB रैम+ 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $499 (लगभग 42,000 रुपए) है। आइए जानते हैं इस फोन की खूबियों के बारे में...
Poco F7 Pro की स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67 इंच की WQHD+ फ्लो AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1440x3200 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें 3,200 निट्स पीक ब्राइटनेस है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल लाइट फ्यूजन 800 इमेज सेंसर और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Xiaomi HyperOS 2 पर काम करता है। इसमें बेहतर परफोर्मेंस के लिए 12GB तक रैम के साथ स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दिया गया है, जिसके साथ अधिकतम 512GB स्टोरेज है।
इस फोन को पावर देने के लिए 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 90W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में F7 Pro में एनएफसी, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 6.0, GPS/AGPS और यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल है। जबकि, सिक्योरिटी के लिए इसमें अल्ट्रासोनिक इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर है। धूल और पानी से बचाव के लिए इसमें IP68 रेटिंग दी गई है।
Created On :   28 March 2025 1:24 PM IST