- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Poco F7 भारत में स्नैपड्रैगन 8s...
आगामी स्मार्टफोन: Poco F7 भारत में स्नैपड्रैगन 8s एलीट चिपसेट के साथ हो सकता है लॉन्च, टाइमलाइन हुई लीक

- 27 मार्च को सिंगापुर में लॉन्च किया जाएगा
- इसमें स्नैपड्रैगन 8s एलीट चिपसेट मिलेगा
- भारत में मई या जून में आ सकता है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको (Poco) जल्द ही अपनी नई एफ सीरीज को लॉन्च करने वाली है। इसके तहत कंपनी दो नए हैंडसेट पोको एफ 7 प्रो (Poco F7 Pro) और एफ 7 अल्ट्रा (F7 Ultra) को पेश करेगी। रिपोर्ट के अनुसार, दोनों फोन 27 मार्च को सिंगापुर में लॉन्च किए जाएंगे। हालांकि, इस सीरीज का बेस मॉडल यानि कि पोको एफ 7 (Poco F7) को लेकर कंपनी ने अब तक कोई जानकारी शेयर नहीं की है।
हालांकि, एक प्रमुख टिपस्टर ने भारत में संभावित लॉन्च टाइमलाइन की जानकारी शेयर की है। जिसके अनुसार, Poco F7 को स्नैपड्रैगन चिपसेट के साथ लाया जा सकता है। आइए जानते हैं इस सीरीज से जुड़ी अन्य जानकारी...
मई या जून में होगा लॉन्च
टिपस्टर अभिषेक यादव (@yabhishekhd) ने सोशल मीडिया एक्स पर दावा किया है कि Poco F7 इस साल मई या जून में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि यह स्नैपड्रैगन 8s एलीट चिपसेट के साथ आएगा।
आपको बता दें कि, पिछली लीक में कहा गया था कि, भारत में सिर्फ वेनिला पोको F7 ही लॉन्च किया जाएगा। यानि कि, पोको F7 प्रो और पोको F7 अल्ट्रा कथित तौर पर देश में लॉन्च नहीं होंगे।
Poco F सीरीज का ग्लोबल इवेंट
पोको ने बीते सप्ताह घोषणा की थी कि वह 27 मार्च को सिंगापुर में आयोजित एक इवेंट में पोको F7 प्रो और पोको F7 अल्ट्रा लॉन्च करेगा। यह एक ग्लोबल लॉन्च इवेंट है, और यह 8:00 (1:30pm IST) पर शुरू होगा। पोको F7 प्रो में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC पर चलने की पुष्टि की गई है, जबकि F7 अल्ट्रा में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट होगा। पोको ने अभी तक मानक पोको F7 की पुष्टि नहीं की है।
Poco F6 5G स्पेसिफिकेशन
आने वाली एफ 7 सीरीज, Poco F6 की सक्सेसर होगी। आपको बता दें कि, बीते साल भारतीय बाजार में लॉन्च किए गए F6 5G में 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है। वहीं फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें पहला 50-मेगापिक्सल और दूसरा 8-मेगापिक्सल का था। इसमें 90W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है।
Created On :   25 March 2025 3:00 PM IST