- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Poco C71 भारत में 4 अप्रैल को लॉन्च...
आगामी स्मार्टफोन: Poco C71 भारत में 4 अप्रैल को लॉन्च होगा, फ्लिपकार्ट पर माइक्रोसाइट हुई लाइव

- हैंडसेट की कीमत देश में 7,000 रुपए से कम होगी
- कूल ब्लू, डेजर्ट गोल्ड और पावर ब्लैक कलर ऑप्शन
- 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.88 इंच की डिस्प्ले मिलेगी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको (Poco) जल्द ही भारत में अपने नए हैंडसेट सी 71 (Poco C71) को लॉन्च करने वाली है। हाल ही में कंपनी ने आगामी हैंडसेट के डिजाइन, कलर ऑप्शन और प्रमुख स्पेसिफिकेशन जैसे डिस्प्ले, बिल्ड, बैटरी, कैमरा और प्रोसेसर की जानकारी शेयर की है। साथ ही कंपनी ने पुष्टि की है कि आगामी स्मार्टफोन इसी सप्ताह के अंत में लॉन्च किया जाएगा।इसके अलावा कंपनी ने Poco C71 की संभावित कीमत की ओर भी इशारा दिया है।
Poco C71 भारत में कब होगा लॉन्च?
पोको ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट किया है, जिसके कैप्शन में फोन की फ्लिपकार्ट माइक्रोसाइट का लिंक शामिल है। इस स्मार्टफोन को भारत में 4 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। वहीं माइक्रोसाइट पर प्रचार इमेज से पता चलता है कि हैंडसेट की कीमत देश में 7,000 रुपए से कम होगी।
Poco C71 के लिए Flipkart माइक्रोसाइट पुष्टि करती है कि हैंडसेट "स्प्लिट ग्रिड डिजाइन" में आएगा जो डुअल-टोन फिनिश प्रदान करता है। फोन कूल ब्लू, डेजर्ट गोल्ड और पावर ब्लैक कलर ऑप्शन में आने की पुष्टि की गई है। पैनल के ऊपरी बाएं हिस्से पर गोल्डन बॉर्डर के साथ वर्टिकल पिल के आकार का रियर कैमरा मॉड्यूल दिखाई देता है।
Poco C71 के डिस्प्ले में पतले साइड बेजल, अपेक्षाकृत मोटी चिन और फ्रंट कैमरा रखने के लिए बीच में वॉटरड्रॉप नॉच है। वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दाएं किनारे पर रखे गए हैं, जबकि सिम कार्ड स्लॉट बाएं किनारे पर है।
Poco C71 की प्रमुख स्पेसिफिकेशन
इस आगामी फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.88 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। इसे स्क्रीन और लो ब्लू, लाइट, फ्लिकर-फ्री और सर्कैडियन सर्टिफिकेशन सहित ट्रिपल TÜV रीनलैंड आई-प्रोटेक्शन सर्टिफिकेशन मिला है। टीजर से पता चलता है कि डिस्प्ले में वेट टच सपोर्ट होगा, जो यूजर्स को गीले हाथों से डिवाइस को संभालने की अनुमति दे सकता है।
स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 32-मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर शामिल होगा। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। यह एंड्रॉयड 15 के साथ आएगा और इसे दो साल तक एंड्रॉयड ओएस अपग्रेड और चार साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलने का वादा किया गया है।
Poco C71 को 3,00,000 से अधिक AnTuTu स्कोर वाले ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ 6GB रैम के साथ आने के लिए टीज किया गया है। कहा जा रहा है कि यह 6GB तक के अतिरिक्त वर्चुअल रैम एक्सपेंशन को 12GB तक सपोर्ट करेगा। फोन 2TB तक के स्टोरेज एक्सपेंशन को भी सपोर्ट करेगा।
इसमें 15W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,200mAh की बैटरी होगी। कहा जाता है कि Poco C71 धूल और छींटे प्रतिरोध के लिए IP52 रेटिंग के साथ आता है। सुरक्षा के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।
Created On :   1 April 2025 3:22 PM IST