न्यू स्मार्टफोन: Oppo Reno 13 Pro 5G ट्रिपल रियर कैमरा और 5,800mAh की बैटरी के साथ भारत में लॉन्च, जानिए कीमत

Oppo Reno 13 Pro 5G ट्रिपल रियर कैमरा और 5,800mAh की बैटरी के साथ भारत में लॉन्च, जानिए कीमत
  • ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है
  • 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है
  • यह फोन सिग्नलबूस्ट X1 चिप से लैस है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो (Oppo) ने भारत में रेनो 13 सीरीज (Reno 13 series) को लॉन्च कर दिया है। इसमें प्रो रेनो 13 प्रो (Reno 13 Pro 5G) मॉडल खास है, जो कि ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,800mAh की बैटरी दी गई है और यह सिग्नलबूस्ट X1 चिप से लैस है। हैंडसेट में मीडियाटेक के डाइमेंशन 8350 प्रोसेसर दिया गया है।

इस स्मार्टफोन को ग्रेफाइट ग्रे और मिस्ट लैवेंडर कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। यह फोन 11 जनवरी दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और ओप्पो के ऑनलाइन स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Oppo Reno 13 Pro 5G की कीमत

इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 49,999 रुपए रखी गई है, जो कि इसके 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वर्जन की है। वहीं इसके 12GB रैम+ 512GB वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपए है।

Oppo Reno 13 Pro 5G की स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 120Hz डायनेमिक रिफ्रेश रेट वाली 6.83 की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1.5K (1,272×2,800 पिक्सल) रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें HDR10+ का सपोर्ट दिया गया और इसमें 450ppi पिक्सल डेनसिटी और 1200nits अधिकतम ब्राइटनेस है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल कैमरा सिस्टम दिया गया है। इसमें OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का Sony IMX890 1/1.56-इंच का मुख्य कैमरा, 3.5x ऑप्टिकल जूम, 120x तक डिजिटल जूम और OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का JN5 टेलीफोटो सेंसर और 8-मेगापिक्सल का OV08D सेंसर शामिल है।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन Android 15 पर आधारित ColorOS 15 पर काम करता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें 12GB LPPDR5X रैम के साथ 4nm मीडियाटेक डाइमेंशन 8350 चिपसेट दिया गया है।

फोन में 512GB तक UFS 3 स्टोरेज दी गई है। वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,800mAh की बैटरी दी गई है। धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए उनके पास IP66+IP68+IP69 रेटिंग है।

Created On :   10 Jan 2025 4:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story