- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Oppo Reno 13 5G सीरीज जल्द भारतीय...
आगामी स्मार्टफोन: Oppo Reno 13 5G सीरीज जल्द भारतीय बाजार में होगी लॉन्च, कंपनी ने डिजाइन और कलर ऑप्शन टीज किए
- लाइनअप में रेनो 13 और रेनो 13 प्रो शामिल हैं
- कलर ऑप्शन और डिजाइन का खुलासा हुआ है
- फ्लिपकार्ट की एक माइक्रोसाइट पर नजर आए
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो (Oppo) भारतीय बाजार में जल्द ही अपनी लेटेस्ट सीरीज रेनो 13 सीरीज (Reno 13 series) को लॉन्च कर सकती है, जिसे नवंबर में चीन में लॉन्च किया गया था। इस लाइनअप में दो मॉडल रेनो 13 (Reno 13) और रेनो 13 प्रो (Reno 13 Pro) शामिल हैं। हाल ही में कंपनी ने लाइनअप के आगामी भारत लॉन्च को टीज किया है। जिसमें हैंडसेट के कलर ऑप्शन और डिजाइन का खुलासा हुआ है।
माना जा रहा है कि, इस सीरीज के स्मार्टफोन्स के भारतीय वर्जन को समान स्पेसिफिकेशन के साथ ला सकती है। हालांकि, अब तक इनके भारतीय वर्जन में स्पेसिफिकेशन को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी शेयर नहीं की है। आइए जानते हैं इस सीरीज के बारे में...
Oppo Reno 13 5G भारत में लॉन्च टीज
ओप्पो ने एक एक्स पोस्ट में, पुष्टि की कि ओप्पो रेनो 13 5G सीरीज जल्द ही भारत में लॉन्च होगी। हालांकि, इसकी सटीक लॉन्च तिथि की घोषणा नहीं की है। लेकिन, फ्लिपकार्ट की एक माइक्रोसाइट से पता चलता है कि आने वाले हैंडसेट देश में वॉलमार्ट समर्थित ई-कॉमर्स साइट के साथ-साथ ओप्पो इंडिया ई-स्टोर के जेरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।
रेनो 13 सीरीज के फोन की आधिकारिक लिस्टिंग से पता चलता है कि इन्हें दो रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में पेश किया जाएगा। बेस वर्जन आइवरी व्हाइट शेड और भारत-एक्सक्लूसिव ल्यूमिनस ब्लू कलर में उपलब्ध होगा। जबकि, प्रो वेरिएंट ग्रेफाइट ग्रे और मिस्ट लैवेंडर कलर ऑप्शन में आएगा।
कंपनी ने एक प्रेस रिलीज में पुष्टि की है कि, ओप्पो रेनो 13 के आइवरी व्हाइट वर्जन में 7.24 मिमी प्रोफाइल होगी, जबकि ल्यूमिनस ब्लू वर्जन में 7.29 मिमी प्रोफाइल मिलेगी। दोनों वेरिएंट का वजन 181 ग्राम होगा। ओप्पो रेनो 13 प्रो के सभी कलर ऑप्शन की मोटाई 7.55 मिमी होगी और इसका वजन 195 ग्राम होगा। दोनों फ़ोन में "एयरोस्पेस-ग्रेड एल्युमीनियम फ्रेम" होगा।
ओप्पो रेनो 13 और रेनो 13 प्रो दोनों में वन-पीस स्कल्प्टेड ग्लास बैक पैनल, OLED स्क्रीन और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i डिस्प्ले प्रोटेक्शन मिलता है। बेस मॉडल में 1.81mm पतला बेजल और 93.4 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है। जबकि, प्रो वेरिएंट में 1.62mm बेजल और 93.8 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो होगा।
Created On :   24 Dec 2024 12:44 PM IST