- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Oppo Reno 13 5G भारत में मीडियाटेक...
न्यू स्मार्टफोन: Oppo Reno 13 5G भारत में मीडियाटेक डाइमेंशन 8350 चिपसेट के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
- फोन की शुरुआती कीमत 37,999 रुपए रखी गई है
- आइवरी वाइट और ल्यूमिनस ब्लू कलर में उपलब्ध
- 6.59 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो (Oppo) ने भारतीय बाजार में अपनी लेटेस्ट सीरीज रेनो 13 (Reno 13 series) को लॉन्च कर दिया है। इस लाइनअप में दो मॉडल रेनो 13 (Reno 13) और रेनो 13 प्रो (Reno 13 Pro) शामिल हैं। नए हैंडसेट मीडियाटेक के डाइमेंशन 8350 चिपसेट के साथ आते हैं। फिलहाल, इस खबर में हम बात कर रहे हैं वेनिला मॉडल की।
Oppo Reno 13 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही इसमें 80W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,600mAh बैटरी मिलती है। यह फोन 11 जनवरी दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और ओप्पो के ऑनलाइन स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...
Oppo Reno 13 5G की कीमत और कलर ऑप्शन
इस स्मार्टफोन को भारत में 37,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। वहीं इसके 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपए तय की गई है। यह फोन को आइवरी वाइट और ल्यूमिनस ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है।
Oppo Reno 13 5G की स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 120Hz डायनेमिक रिफ्रेश रेट वाली 6.59 इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1,256×2,760 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें 460ppi पिक्सल डेनसिटी और 1,200nits की पीक ब्राइटनेस है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
यह फोन Android 15 पर आधारित ColorOS 15 पर रन करता है। इसमें 12GB LPPDR5X रैम के साथ 4nm मीडियाटेक डाइमेंशन 8350 चिपसेट दिया गया है। फोन में 512GB तक UFS 3 स्टोरेज दी गई है।
इस फोन में पावर बैकअप के लिए 80W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,600mAh की बैटरी दी गई है। धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए फोन में IP66+IP68+IP69 रेटिंग है।
Created On :   10 Jan 2025 2:35 PM IST