न्यू कलर स्मार्टफोन: Oppo K12x 5G का पिंक कलर वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

Oppo K12x 5G का पिंक कलर वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
  • मिडनाइट वायलेट और ब्रीज ब्लू में पहले से उपलब्ध
  • नया कलर वेरिएंट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा
  • इसकी शुरुआती कीमत 12,999 रुपए रखी गई है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो (Oppo) ने भारत में अपने किफायती हैंडसेट के12एक्स 5जी (K12x 5G) का नया फेदर पिंक कलर वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। यह जानकारी कंपनी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से पोस्ट के जरिए दी है। इस कलर के साथ आने के बाद अब यह हैंडसेट कुल 3 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। बता दें कि, Oppo K12x 5G को भारत में 29 जुलाई को लॉन्च किया गया था। इसे दो कलर ऑप्शन मिडनाइट वायलेट और ब्रीज ब्लू में उपलब्ध कराया गया था।

Oppo K12x 5G के नए वेरिएंट को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। यह आगामी फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल 2024 के दौरान एक्सक्लूसिव तौर पर उपलब्ध होगा, जो 26 सितंबर से शुरू होने वाली है। आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Oppo K12x 5G की कीमत

ओप्पो K12x 5G का नया फेदर पिंक-कलर वेरिएंट की शुरुआती कीमत 12,999 रुपए तय की गई है। यह कीमत इसके 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है। हालांकि, इसे 27 सितंबर से 6 अक्टूबर तक चलने वाली बिग बिलियन डेज सेल के दौरान 10,999 रुपए की रियायती कीमत पर खरीदा जा सकता है। जबकि, फ्लिपकार्ट प्लस के ग्राहक 26 सितंबर को सेल का लाभ उठा सकेंगे।

Oppo K12x 5G के स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720x1,604 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। वहीं फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा सिस्टम दिया गया है, जिसमें 32-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 14-आधारित ColorOS 14 के साथ आता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में 8GB तक LPDDR4X रैम के साथ 6nm मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 चिपसेट दिया गया है।

स्मार्टफोन में 256GB तक UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलती है। जबकि, पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,100mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 45W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन और धूल और छींटों से बचाव के लिए IP54-रेटेड बिल्ड है।

Created On :   24 Sept 2024 11:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story