आगामी स्मार्टफोन: Oppo Find N5 व्हाइट कलर में होगा लॉन्च, कंपनी ने की पुष्टि

Oppo Find N5 व्हाइट कलर में होगा लॉन्च, कंपनी ने की पुष्टि
  • वीबो पोस्ट के कमेंट सेक्शन में खुलासा
  • व्हाइट कलर में लॉन्च होगा Find N5
  • हेल्थ चेकअप फीचर होने की पुष्टि की गई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो (Oppo) अपने नए हैंडसेट ओप्पो फाइंड एन 5 (Oppo Find N5) को लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी पिछले कुछ हफ्तों से सोशल मीडिया नेटवर्क पर फोल्डेबल फोन को लगातार टीज कर रही है। वहीं अब एक चीनी टिपस्टर ने इस फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी शेयर की है। जिसमें चिपसेट और डिस्प्ले की डिटेल शामिल है।

हालांकि, अब तक कंपनी ने इस फोन के लॉन्च की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन, माना जा रहा है कि, ओप्पो फाइंड एन5 को इस महीने के आखिर में चीन में लॉन्च किया जा सकता है। आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी अन्य जानकारी...

कलर वेरिएंट का खुलासा

ओप्पो के एक अधिकारी ने ओप्पो फाइंड एन 5 के कलर वेरिएंट का खुलासा किया है। ओप्पो के प्रोडक्ट मैनेजर झोउ यिबाओ ने अपने लेटेस्ट वीबो पोस्ट के कमेंट सेक्शन में कहा है कि, फाइंड एन5 व्हाइट कलर में आएगा।

इसके अलावा ओप्पो के अधिकारी ने यह भी खुलासा किया कि Find N5 को ओप्पो वॉच X2 के साथ लॉन्च किया जाएगा, जिसमें ब्लड प्रेशर मॉनिटर, कलाई के टेंप्रेचर को मापने की सुविधा और एक नया 60-सेकंड हेल्थ चेकअप फीचर होने की पुष्टि की गई है।

Oppo Find N5 के संभावित स्पेसिफिकेशन

फोल्डेबल फोन को चीन के बाहर वैश्विक बाजारों के लिए वनप्लस ओपन 2 के रूप में रीब्रांड किए जाने की उम्मीद है। बात करें फीचर्स की तो, इसके 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने की पुष्टि की गई है और इसमें वाटर रेजिस्टेंस के लिए IPX9 रेटिंग होगी। ओप्पो ने दावा किया कि यह दुनिया का "सबसे पतला फोल्डेबल फोन" होगा।

ओप्पो Find N5 में 6.85 इंच LTPO डिस्प्ले मिल सकती है, जो कि 2K रिजॉल्यूशन के साथ आएगी। इसमें एक हैसलब्लैड-समर्थित ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का कैमरा, अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो लेंस सहित एक Versatile कैमरा सेटअप हो सकता है।

यह स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट पर चल सकता है। इसमें 6,000mAh की बैटरी मिल सकती है। साथ ही इसमें 80W या 100W फास्ट चार्जिंग के साथ-साथ 50W तक की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। यह सैटेलाइट कनेक्टिविटी को सपोर्ट कर सकता है।

Created On :   3 Feb 2025 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story